CG Naxal News: राज्य सरकार ने पूरी तरह कस ली कमर
इन थानों की स्थापना के बाद अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक में 10 थाने संचालित होंगे। जानकारी के अनुसार नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। इससे राज्य सरकार ने अबूझमाड़ सहित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुरुआती दौर में पुलिस बैस की स्थापना शुरू कर दी। इन बैस कैम्पों की स्थापना से पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिलना शुरू हो गया। इससे अबूझमाड़ इलाके नक्सलियों को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा। इसमें नक्सली संगठन अब दूसरे इलाके की खोजबीन करने में लगे हुए है। इससे राज्य सरकार को नक्सल अभियान में 1 साल में मिली सफलता को संज्ञान में लेकर अबूझमाड़ इलाके में थानों के विस्तार की योजना बनाई है। इससे राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों से नए थानों के विस्तार को लेकर जानकारी मांगी थी। इससे विभिन्न जिलों से नए थानों के विस्तार को लेकर जानकारी भेजी गई।
नए थानों की स्वीकृति प्रदान
CG Naxal News: इस जानकारी के मिलने के बाद राज्य सरकार ने नए थानों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक में 6 नए थानों स्वीकृति मिली है। इससे अबूझमाड़ में नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल सहित महाराष्ट्र सीमाक्षेत्र से लगे फरसबेड़ा, कस्तूरमेटा, गारपा, तोके, गोमागाल शामिल है। नक्सलियों के एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करने पर लगाम लगेगी।