scriptCG Naxal News: नक्सलियों की अघोषित राजधानी कुतुल में खुलेगा नया थाना, नक्सल ऑपरेशन में मिलेगी मदद… | CG Naxal News: New police station will be opened in undeclared area of ​​Naxalites | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal News: नक्सलियों की अघोषित राजधानी कुतुल में खुलेगा नया थाना, नक्सल ऑपरेशन में मिलेगी मदद…

CG Naxal News: इस जानकारी के मिलने के बाद राज्य सरकार ने नए थानों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक में 6 नए थानों स्वीकृति मिली है।

नारायणपुरDec 29, 2024 / 01:26 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News
CG Naxal News: राज्य सरकार ने अबूझमाड़ में नए थानों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अबूझमाड़ में अब थानों के विस्तार किया जाएगा। इससे नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल में नए थाना की स्थापना होगी। इस थानों की स्थापना से पुलिस को नक्सल अभियान सहित करने सहित अबूझमाड़ से नक्सलियों का अस्तित्व खत्म करने के लिए मदद मिलेगी।

CG Naxal News: राज्य सरकार ने पूरी तरह कस ली कमर

इन थानों की स्थापना के बाद अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक में 10 थाने संचालित होंगे। जानकारी के अनुसार नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है। इससे राज्य सरकार ने अबूझमाड़ सहित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुरुआती दौर में पुलिस बैस की स्थापना शुरू कर दी। इन बैस कैम्पों की स्थापना से पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिलना शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…

इससे अबूझमाड़ इलाके नक्सलियों को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा। इसमें नक्सली संगठन अब दूसरे इलाके की खोजबीन करने में लगे हुए है। इससे राज्य सरकार को नक्सल अभियान में 1 साल में मिली सफलता को संज्ञान में लेकर अबूझमाड़ इलाके में थानों के विस्तार की योजना बनाई है। इससे राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों से नए थानों के विस्तार को लेकर जानकारी मांगी थी। इससे विभिन्न जिलों से नए थानों के विस्तार को लेकर जानकारी भेजी गई।

नए थानों की स्वीकृति प्रदान

CG Naxal News: इस जानकारी के मिलने के बाद राज्य सरकार ने नए थानों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक में 6 नए थानों स्वीकृति मिली है। इससे अबूझमाड़ में नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल सहित महाराष्ट्र सीमाक्षेत्र से लगे फरसबेड़ा, कस्तूरमेटा, गारपा, तोके, गोमागाल शामिल है। नक्सलियों के एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करने पर लगाम लगेगी।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: नक्सलियों की अघोषित राजधानी कुतुल में खुलेगा नया थाना, नक्सल ऑपरेशन में मिलेगी मदद…

ट्रेंडिंग वीडियो