scriptCG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 5-5 लाख के दो सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण | CG Naxal News: Two active Naxalites worth Rs 5 lakh each surrendered | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 5-5 लाख के दो सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

CG Naxal News: नारायणपुर एसपी के समक्ष एक महिला व एक पुरुष नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। ये दोनों नक्सली भोरमदेव एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

नारायणपुरFeb 25, 2025 / 05:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 5-5 लाख के दो सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
CG Naxal News: नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर नक्सल संगठन में असिस्टेंट कमांडर पद पर कार्यरत रहे 5-5लाख के इनामी दपति ने बीएसएफ पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है। इस आत्मसमर्पित दंपति को शासन की पुर्नवास नीति का लाभ दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल द्वारा अबूझमाड़ के अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार स्थापित किए जा रहे कैप और आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के प्रयासों के फलस्वरुप नक्सली आत्मसमर्पित होकर समाज की मुयधारा से जुड़कर स्वच्छंद रूप से सामान्य जीवन जीना चाहते है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…

CG Naxal News: बता दें कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के पीछे माड़ और नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे विकास कार्य एवं सुरक्षा बलों द्वारा स्थानीय लोगों के दिलों में जगाया गया। तेजी से बनती सड़के गांव तक पहुंचती विभिन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पित माओवादियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी और उन्हें पुनर्वास नीति के तहत घर, नौकरी और अन्य सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: सुरक्षाबलों के अभियान को बड़ी कामयाबी, 5-5 लाख के दो सक्रिय नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

ट्रेंडिंग वीडियो