scriptअबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में मतदाताओं की लगी भीड़, विकास के मुद्दे को लेकर वोट डालने आए ग्रामीण | Voting in the highly Naxal-affected area of ​​Abujhmad | Patrika News
नारायणपुर

अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में मतदाताओं की लगी भीड़, विकास के मुद्दे को लेकर वोट डालने आए ग्रामीण

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में मतदाताओं की केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी है।

नारायणपुरFeb 23, 2025 / 11:03 am

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Election 2025: अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में मतदाताओं की लगी भीड़, विकास के मुद्दे को लेकर वोट डालने आए ग्रामीण
CG Panchayat Election 2025: अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित कस्तूरमेटा मतदान केंद्र में मतदाताओं की भीड़ लगी है। पहली बार खुले मतदान केंद्र को लेकर मतदाताओं में भारी खुशी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सरकार में विकास के मुद्दे को लेकर वोट करने आए हैं।

CG Panchayat Election 2025: घोर नक्सल प्रभावित इलाके में हो रहा मतदान

सुरक्षा के साए में सड़क के निर्माण, विद्युतीकरण सहित अन्य कार्य सरकार कर रही है। ग्रामीण कह रहे हैं कि अबूझमाड़ इससे बदल रहा है। बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली बार मतदान हो रहा हैै। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत तृतीय चरण में सबेरे 9:00 बजे तक मतदान की जानकारी हुए।
पुरुष -8.12%
महिला -8.83%
औसत -8.49%

यह भी पढ़ें

CG Panchayat election 2025 Results: सोनू किन्नर बनी सरपंच, लड़ चुकी है विधानसभा चुनाव, जीत के बाद कही ये बातें- देखें Video

वहीं बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की लंबी लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लग गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है। वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़

CG Panchayat Election 2025: नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। महिला वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ लगी हुई है। वहीं बीजापुर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। भैरमगढ़ जनपद में वोट डाले जा रहे हैं।
दुर्ग के धमधा विकासखंड में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। 119 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि यहां 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Hindi News / Narayanpur / अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में मतदाताओं की लगी भीड़, विकास के मुद्दे को लेकर वोट डालने आए ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो