scriptनक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका, 37.50 लाख के 22 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण | Naxal News: 22 Naxalites surrendered from Narayanpur | Patrika News
नारायणपुर

नक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका, 37.50 लाख के 22 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxal News: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से भयभीत और सरकारी पैकेज से आशान्वित होकर 22 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है।

नारायणपुरJul 11, 2025 / 01:01 pm

Laxmi Vishwakarma

नक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका (Photo source- Patrika)

नक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका (Photo source- Patrika)

Naxal News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे “माड़ बचाओ अभियान” का व्यापक असर दिखने लगा है। इसी कड़ी में कुतुल एरिया कमेटी के कमांडर सुखलाल समेत कुल 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर 37 लाख 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इनमें से कई लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बनाए हुए थे। अबूझमाड़ के इन दुर्गम इलाकों में इन नक्सलियों की तूती बोला करती थी।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि अबूझमाड़ में लगातार हो रही पुलिस कैंपों की स्थापना और विकास कार्यों की शुरुआत से संगठन कमजोर हुआ है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास योजनाओं और जनजागरण अभियानों ने भी उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
Naxal News: पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आत्मसमर्पण भविष्य में अन्य नक्सलियों के लिए भी एक मजबूत संदेश है। सुरक्षा बलों ने यह स्पष्ट किया है कि आत्मसमर्पण करने वालों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मदद दी जाएगी।

Hindi News / Narayanpur / नक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका, 37.50 लाख के 22 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

ट्रेंडिंग वीडियो