टेंडर प्रक्रिया पूरी
गृह विभाग के निर्देश के बाद सभी थानों में अत्याधुनिक सुविधा से लैस सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। जिले में वर्ष 2016-17 में जिले के लगभग 19 थाने और 11 चौकियों में कैमरे लगाए थे। इनमें से कुछ स्थानों पर कैमरों में खराबी भी आने लगी थी। अब विभाग सिस्टम को अपडेट कर रहा है। जिसके तहत उच्च गुणवत्तायुक्त कैमरे लगाए जाएंगे। जिनमें थाने चौकी में हो रही गतिविधियों के वीडियो के साथ ही ऑडियो भी कंट्रोल रूम को सुनाई देगी। इसके जरिए 24 घंटे मुख्यालय के कंट्रोल रूम में हर थाना चौकी लाइव रहेगी।
ये भी पढ़ें:
रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन
कैमरे लगाने की प्रकिया तेज
बताया जाता है कि पूर्व में लगाए गए कैमरे आधुनिक नहीं थे। उनमें ऑडियो की सुविधा नहीं थी। वहीं फुटेज भी स्पष्ट नहीं आते थे। हालांकि पुलिस नियमित रूप से कैमरा का मेंटेनेंस करती है। नए एडवांस कैमरों से पुलिस को लैस करने के लिए एक प्रस्ताव भी जिला पुलिस ने मुख्यालय को भेजा था। इसे स्वीकृत कर लिया है। कैमरे लगाने की प्रकिया तेजी से की जा रही है।
बाजार, तिराहा, चौराहा पर बढ़ेगी कैमरों की संख्या
इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों, व्यवस्त क्षेत्र, बाजार में भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। विभाग द्वारा इसके लिए स्थान का चयन कर लिया है। इसका प्रस्ताव मुख्यालय में भेजा गया है। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद यहां भी कैमरे लगाए जाएंगे। थाना चौकियों में आत्याधुनिक सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। इसकी निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जा सकेगी। इससे व्यवस्था और बेहतर होगी।- अशुतोष मिश्रा, एएसपी नर्मदापुरम