scriptआदिवासी युवाओं के मल्टीनेशनल कंपनियों में मिलेगी नौकरी! यहां लगाया जाएगा काउंसलिंग कैंप | Tribal youth of Satpura Tiger Reserve area will get jobs in multinational companies in mp news | Patrika News
नर्मदापुरम

आदिवासी युवाओं के मल्टीनेशनल कंपनियों में मिलेगी नौकरी! यहां लगाया जाएगा काउंसलिंग कैंप

jobs in multinational companies: मध्य प्रदेश का ये टाइगर रिजर्व अब आदिवासी युवाओं की जिंदगी बदलने जा रहा है। रिजर्व अब अपने इलाके में काउंसलिंग कैंप का आयोजन कराने जा रहा है जिससे जनजातीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

नर्मदापुरमMay 16, 2025 / 11:57 am

Akash Dewani

Tribal youth of Satpura Tiger Reserve area will get jobs in multinational companies in mp news
mp news: नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन (Satpura Tiger Reserve) ने मटकुली सहित आसपास के 25 गांव के आदिवासी युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने की पहल की है। युवाओं को बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम मिले (jobs in multinational companies)। इसके लिए आज मटकुली में काउंसलिंग कैंप लगाया जा रहा है।

आदिवासी युवाओं को नौकरी देने की पहल

जानकारी के मुताबिक मटकुली से पचमढ़ी तक लगभग 25 ग्रामों में 10 वीं 11 वीं तक शिक्षित युवाओं के पास कोई नौकरी नहीं होने के कारण वे मेह्नत मजदूरी करते हैं। इन युवाओं को इंजीनियरिंग, निर्माण, प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में काम करने वाली कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए एसटीआर प्रयास कर रहा है। इसके लिए नौकरी करने के लिए इच्छुक आदिवासी युवाओं की मटकुली में एक दिवसीय काउंसलिंग होगी। इसमें कंपनी के लोग आदिवासी युवाओं को कंपनी के काम काज के बारे में बताएंगे।
कंपनी कितने क्षेत्रों में किस रूप में काम कर रही है। क्या-क्या उत्पाद हैं। इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही नौकरी से मिलने वाले वेतन और सुविधाओं बारे में बताया जाएगा। इसके बाद जितने युवा नौकरी करने के लिए तैयार होंगे, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नौकरी के साथ शिक्षा की तरफ भी आकर्षित होंगे

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के दौरान आदिवासी युवाओं को वहां के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच रहने का मौका मिलेगा। इससे युवा आगे शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित भी होंगे। इस प्रयास से आदिवासी युवाओं में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े – 120 करोड़ की लागत बनेगी 16 मंजिला बिल्डिंग, होंगे 90 प्रीमियम फ्लैट

युवाओं की जाएगी ट्रेनिंग- फील्ड डायरेक्टर

एसटीआर फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया कि आदिवासी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मनचाहे काम का प्रशिक्षण देने को तैयार है। युवा अगर मिस्त्री, कारपेंटर, मैकेनिक, कुक का काम करना चाहते हैं तो उन्हें उस तरह ट्रेनिंग भी दी जाएगी। एसटीआर युवाओं को क्षमता का सही उपयोग करने प्रेरित कर रहा हैं। युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। अभी काउंसलिंग की जाएगी। इसमें जो युवा तैयार होंगे। उन्हें प्रशिक्षण देंगे। इसके पहले भी युवाओं को बाइक रिपेरिंग, कॉम्प्यूटर ऑपरेटर की टेर्निंग दी थी। इसके बाद कई युवा रोजगार से जुड़ गए हैं।

महिलाओं को दिए जा रहे रोजगार के अवसर

एसटीआर के क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है। इसमें महिलाओं और युवतियों को गाइड, सफारी वाहन चालक बनाने के लिए प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया गया है।

Hindi News / Narmadapuram / आदिवासी युवाओं के मल्टीनेशनल कंपनियों में मिलेगी नौकरी! यहां लगाया जाएगा काउंसलिंग कैंप

ट्रेंडिंग वीडियो