जनसंवाद में पार्षद आनंद चौरसिया के साथ ही जुगल किशोर कोष्ठी, ईश्वरदास साहू, मुरारीलाल सोनी, आशीष दुबे, किशोर साहू, गोपीशंकर, दीपक गढ़वाल, राजेश राजपूत, दीपेंद्र तिवारी, सेवानिवृत्त तहसीलदार जयश्री कोष्ठी, इंद्रकुमार सोनी, गोलू सोनी, आशीष सोनी, विपिन राजपूत, दीपक रैकवार, अनिल यादव, अनिल नौरिया, मुन्ना गढ़ेवाल, बंटी कोष्ठी, कृष्णकुमार नौरिया, अभिषेक यादव, आशीष साहू, विजय साहू आदि मौजूद रहे।
ये समस्याएं गिनाईं
८सफाई की 10
८नाली की- 0१
८सड़क की खराबी 0२
८अतिक्रमण की 0१
८बिजली की 0१
८सुरक्षा से जुड़ी 0१
८पशुओं की 0५
आनंद चौरसिया, पार्षद
इंदिरा वार्ड
&इंदिरा वार्ड की जो भी प्रमुख समस्याएं मेरे संज्ञान में लाई गईं हैं उनका निराकरण जल्द कराएंगे, सफाई नियमित हो, कचरा वाहन भी हर दिन जाएं इसके लिए निर्देश देंगे, वार्ड विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं।
नीरज दुबे, अध्यक्ष
नगरपालिका नरसिंहपुर