scriptवार्डवासी बोले- सड़क पर मवेशियों की धमाचौकड़ी से हो रही परेशानी | Patrika News
नरसिंहपुर

वार्डवासी बोले- सड़क पर मवेशियों की धमाचौकड़ी से हो रही परेशानी

गुरुवार की दोपहर यह पीड़ा नगरपालिका नरङ्क्षसहपुर के इंदिरा वार्ड के लोगों ने गुरुद्धारा चौराहा पर पत्रिका जनसंवाद में व्यक्त की। लोग वार्ड की सफाई व्यवस्था, बेसहारा पशुओं की धमाचौकड़ी को लेकर सबसे अधिक परेशान दिखे। वहीं पानी की आपूर्ति पर संतोष व्यक्त किया। चौपाल में आए अधिकांश लोगों ने जहां नियमित सफाई न होने और कचरा वाहन वार्ड में कभी-कभार आने की शिकायत बताई तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि दिन रात वार्ड की सड़कों और उन स्थानों पर जहां कचरा फिकता है, हमेशा पशुओं का जमघट रहता है। बच्चों, महिलाओं का निकलना दूभर रहता है।

नरसिंहपुरFeb 14, 2025 / 06:59 pm

brajesh tiwari


नरसिंहपुर. अरे, भैया वार्ड की समस्याओं की तो पूछो ही मत, नगरपालिका सफाई कम और सफाई का दिखाबा, फोटो सेशन ज्यादा कर रही है। वार्ड में जहां-देखो वहां कचरा फैला है, साईं मंदिर वाली रोड को देखिए, वहां से निकलना मुश्किल है। यहीं पर कचरा फिकता है। सीवर लाइन बिछाने जो सड़क खोदी थी उसका सुधार ठीक से नहीं किया, चैंबर बनाने के लिए हेमर से की गई खुदाई से नालियां धंसक गईं हैं। सड़क में जो कट प्वाइंट है वह भी नहीं मिलाए गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
गुरुवार की दोपहर यह पीड़ा नगरपालिका नरङ्क्षसहपुर के इंदिरा वार्ड के लोगों ने गुरुद्धारा चौराहा पर पत्रिका जनसंवाद में व्यक्त की। लोग वार्ड की सफाई व्यवस्था, बेसहारा पशुओं की धमाचौकड़ी को लेकर सबसे अधिक परेशान दिखे। वहीं पानी की आपूर्ति पर संतोष व्यक्त किया। चौपाल में आए अधिकांश लोगों ने जहां नियमित सफाई न होने और कचरा वाहन वार्ड में कभी-कभार आने की शिकायत बताई तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि दिन रात वार्ड की सड़कों और उन स्थानों पर जहां कचरा फिकता है, हमेशा पशुओं का जमघट रहता है। बच्चों, महिलाओं का निकलना दूभर रहता है। गुरुद्धारा रोड आगे जाकर सराफा बाजार से जुड़ती है, लेकिन यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जबकि पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं। सांई मंदिर रोड जो आगे जाकर बाहरी रोड से जुड़ती है उस पर दिन रात गंदगी रहती है, पशु बंधे रहते हैं, वाहन खड़े रहते हैं, लोगों को निकलना मुश्किल होता है, लेकिन नगरपालिका का ध्यान ही नहीं है।
समस्याओं का कराएंगे निदान
जनसंवाद में शामिल हुए नगरपालिका के सब इंजीनियर पुरुषोत्तम बारबुडे ने कहा कि पुराने बस स्टैंड पर जो बिजली का खंबा तिरछा होने की समस्या है उसका विद्युत कंपनी से निदान कराएंगे। उन्होंने पार्षद से इस संबंध में लिखित सूचना देने कहा। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष के निर्देश पर आए निकाय के अरङ्क्षवद कहार ने वार्ड में नगर प्रशासन द्वारा कराए कार्यों का ब्यौरा रखा। बताया कि वार्ड में 85 पेंशन हितग्राही, 162 बीपीएल राशन कार्डधारी, 55 जनकल्याण संबल हितग्राही हैं। वार्ड में करीब 24 लाख रुपए की लागत से चौपाटी से सुनका चौराहा तक डामर रोड बनाई गई है। चौपाटी को विकसित करने भी कार्ययोजना है। भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल योजना से 30 हितग्राहियों व आपदा राहत योजना 2021 से 56 हितग्राहियों को लाभाङ्क्षवत किया है।
इन्होंने बताईं समस्याएं
जनसंवाद में पार्षद आनंद चौरसिया के साथ ही जुगल किशोर कोष्ठी, ईश्वरदास साहू, मुरारीलाल सोनी, आशीष दुबे, किशोर साहू, गोपीशंकर, दीपक गढ़वाल, राजेश राजपूत, दीपेंद्र तिवारी, सेवानिवृत्त तहसीलदार जयश्री कोष्ठी, इंद्रकुमार सोनी, गोलू सोनी, आशीष सोनी, विपिन राजपूत, दीपक रैकवार, अनिल यादव, अनिल नौरिया, मुन्ना गढ़ेवाल, बंटी कोष्ठी, कृष्णकुमार नौरिया, अभिषेक यादव, आशीष साहू, विजय साहू आदि मौजूद रहे।
ये समस्याएं गिनाईं
८सफाई की 10
८नाली की- 0१
८सड़क की खराबी 0२
८अतिक्रमण की 0१
८बिजली की 0१
८सुरक्षा से जुड़ी 0१
८पशुओं की 0५
&वार्ड में जो प्रमुख समस्याएं हैं वह सफाई, बिजली, अस्थाई अतिक्रमण की है। साईं मंदिर रोड खराब है इस रोड पर दिन रात गंदगी रहती है, वाहन खड़े रहते हैं, पुराने बस स्टैंड पर लगा बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया है।
आनंद चौरसिया, पार्षद
इंदिरा वार्ड
&इंदिरा वार्ड की जो भी प्रमुख समस्याएं मेरे संज्ञान में लाई गईं हैं उनका निराकरण जल्द कराएंगे, सफाई नियमित हो, कचरा वाहन भी हर दिन जाएं इसके लिए निर्देश देंगे, वार्ड विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं।
नीरज दुबे, अध्यक्ष
नगरपालिका नरसिंहपुर

Hindi News / Narsinghpur / वार्डवासी बोले- सड़क पर मवेशियों की धमाचौकड़ी से हो रही परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो