scriptकर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ किया गैंगरेप, साथियों को नहर में फेंका, एक शव मिला | 2 women including an Israeli tourist gangraped in Karnataka, companions thrown into the canal, one dead body found | Patrika News
राष्ट्रीय

कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ किया गैंगरेप, साथियों को नहर में फेंका, एक शव मिला

Israeli Tourist Rape Case: बदमाशों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप करने से पहले तीनों पुरुषों के साथ मारपीट की और उन्हें नहर में फेंक दिया।

भारतMar 08, 2025 / 02:36 pm

Ashib Khan

Crime

Israeli Tourist Rape Case: कर्नाटक के हम्पी में एक इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। इसमें एक इजरायी पर्यटक औरएक होमस्टे संचालक है। दरअसल, यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे को हुई।

कोप्पल में नहर किनारे हुई घटना

बता दें कि यह घटना तब हुई जब वे टेक हब बेंगलुरु से लगभग 350 किलोमीटर दूर कोप्पल में एक नहर के शांत किनारे पर तारों को निहार रही थीं।

तीन पुरुषों के साथ की मारपीट

बदमाशों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप करने से पहले तीनों पुरुषों के साथ मारपीट की और उन्हें नहर में फेंक दिया। तीनों में से दो व्यक्ति नहर से निकलने में सफल रहे लेकिन ओडिशा का युवक डूब गया। उसका शव शनिवार सुबह बरामद किया गया। 

पुलिस ने मामले में दी जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था और एक ओडिशा व एक अन्य महाराष्ट्र से था। पुलिस ने बताया कि होमस्टे संचालक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वे सनापुर झील के पास तारों को देख रहे थे और गाने बजा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा। 

पैसे देने से मना करने पर किया दुर्व्यहार

शिकायत में महिला ने बताया कि उन्होंने बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है तो आरोपियों ने 100 रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने के बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसके और इजरायली पर्यटक के साथ बलात्कार किया और तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धकेल दिया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने शिकायत के आधार पर गंगावती ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालात में सुधार हो रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और दो विशेष टीमें मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बलात्कार की पुष्टि के लिए महिलाओं की मेडिकल जांच की गई है।

Hindi News / National News / कर्नाटक में इजरायली पर्यटक समेत 2 महिलाओं के साथ किया गैंगरेप, साथियों को नहर में फेंका, एक शव मिला

ट्रेंडिंग वीडियो