scriptसिर्फ 10,000 रुपये की शर्त जीतने के लिए लगा दी जान की बाजी, 5 बोतल शराब से पीने से हो गई 21 वर्षीय युवक की मौत | A 21-year-old man died after drinking 5 bottles of alcohol, risking his life to win a bet of just 10,000 rupees | Patrika News
राष्ट्रीय

सिर्फ 10,000 रुपये की शर्त जीतने के लिए लगा दी जान की बाजी, 5 बोतल शराब से पीने से हो गई 21 वर्षीय युवक की मौत

Viral News: कर्नाटक के कोलार जिले के 21 वर्षीय युवक कार्तिक की 10,000 रुपये की शर्त के चलते पांच बोतल कच्ची (नीट) शराब पीने से मौत हो गई।

बैंगलोरMay 01, 2025 / 04:06 pm

Devika Chatraj

कर्नाटक के कोलार जिले के पूजारेहल्ली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक कार्तिक की 10,000 रुपये की शर्त के चलते पांच बोतल कच्ची (नीट) शराब पीने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब कार्तिक ने अपने दोस्तों के साथ शराब पीने की शर्त लगाई और बिना पानी मिलाए लगातार पांच बोतल शराब पी ली।

ज्यादा शराब पिने से बिगड़ी तबियत

पुलिस के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल 2025 को हुई। शर्त के तहत कार्तिक ने तेजी से शराब का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अत्यधिक शराब के सेवन से कार्तिक के शरीर में विषाक्तता (एल्कोहल पॉइजनिंग) हो गई, जिससे उसकी मृत्यु हुई।

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कार्तिक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से प्राप्त की गई थी और क्या यह अवैध रूप से बेची जा रही थी। इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / National News / सिर्फ 10,000 रुपये की शर्त जीतने के लिए लगा दी जान की बाजी, 5 बोतल शराब से पीने से हो गई 21 वर्षीय युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो