scriptहेलमेट पहने बगैर चला रहा था लॉ स्टूडेंट बाइक, पुलिस ने काटा 10 लाख 500 रुपये का चालान | A law student was fined Rs 1000500 for riding a bike without a helmet in Ahmedabad | Patrika News
राष्ट्रीय

हेलमेट पहने बगैर चला रहा था लॉ स्टूडेंट बाइक, पुलिस ने काटा 10 लाख 500 रुपये का चालान

Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, चालान की एंट्री के दौरान गलती से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D के तहत जुर्माना दर्ज हो गया, जो भारी वाहनों के ओवरलोडिंग से संबंधित है, न कि हेलमेट न पहनने से।

अहमदाबादMar 27, 2025 / 11:37 am

Ashib Khan

Traffic Challan: अहमदाबाद में एक लॉ स्टूडेंट के नाम से 10 लाख 500 रुपये का चालान कटने का मामला सामने आया है, जो वास्तव में एक चौंकाने वाली घटना है। यह मामला अनिल हड़िया नामक एक लॉ स्टूडेंट से जुड़ा है, जो वस्त्राल इलाके का रहने वाला है। पिछले साल अप्रैल 2024 में अनिल को शांतिपुरा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए रोका था। दरअसल, जब यह मामला कोर्ट पहुंचा और टायपिंग एरर से युवक की मुश्किलें बढ़ गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अपनी गलती स्वीकार की है। 

पीड़ित ने क्या कहा

वहीं अनिल हडिया ने बताया कि पुलिस ने मेरी तस्वीर खींची और लाइसेंस नंबर नोट कर लिया। इसके बाद मैं शांतिपुरा सर्किल ट्रैफिक पुलिस के पास गया। इस दौरान मुझे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा गया। कुछ दिन बाद में इसे भूल गया। बाद में जब बाइक के कुछ काम से आरटीओ गया तो पता चला कि मेरे नाम पर चार चालान है। इन चार में से तीन का ऑनलाइन भुगतान हो गया। लेकिन चौथे का भुगतान नहीं हुआ था।

500 का 10 लाख 500 का मिला चालान

वहीं पुलिस से 8 मार्च को कोर्ट का समन मिलने के बाद अनिल ने चेक किया तो पता चला कि 500 की जगह 10 लाख 500 रुपये का चालान काटा है। 

गलती से कटा चालान- ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, चालान की एंट्री के दौरान गलती से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D के तहत जुर्माना दर्ज हो गया, जो भारी वाहनों के ओवरलोडिंग से संबंधित है, न कि हेलमेट न पहनने से। इस धारा के तहत भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, लेकिन यह अनिल के मामले पर लागू नहीं था।
यह भी पढ़ें

केंद्र सरकार शुरू करने जा रही टैक्सी सर्विस, Ola-Uber को ड्राइवर मिलने में भी होगी परेशानी, क्या है प्लान?

गलती की जाएगी जांच

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एनएन चौधरी ने इसे सिस्टम में हुई त्रुटि बताया और कहा कि इसे ठीक करने के लिए कोर्ट को सूचित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस गलती की जांच की जाएगी और स्टूडेंट को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अनिल ने इस मामले में पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटे, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह ठीक नहीं किया गया है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / National News / हेलमेट पहने बगैर चला रहा था लॉ स्टूडेंट बाइक, पुलिस ने काटा 10 लाख 500 रुपये का चालान

ट्रेंडिंग वीडियो