script51 ट्रेन प्रभावित…25 को कर दिया गया रद्द, अहमदाबाद में हुआ बुलेट ट्रेन की लाइन पर हुआ बड़ा हादसा | A major accident happened on the bullet train line in Ahmedabad | Patrika News
राष्ट्रीय

51 ट्रेन प्रभावित…25 को कर दिया गया रद्द, अहमदाबाद में हुआ बुलेट ट्रेन की लाइन पर हुआ बड़ा हादसा

Ahmedabad Bullet Train Project Accident: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इसकी वजह से अहमदाबाद से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली कम से कम 51 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

भारतMar 24, 2025 / 07:17 pm

Shaitan Prajapat

A major accident happened on the bullet train line in Ahmedabad

अहमदाबाद में हुआ बुलेट ट्रेन की लाइन पर हुआ बड़ा हादसा

Ahmedabad Bullet Train Project Accident: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुजरात में वटवा रेलवे स्टेशन के पास बुलेट ट्रेन के काम के दौरान एक भारी क्रेन टूट गई। इस हादसे की वजह से अहमदाबाद से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली कम से कम 51 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बुलेट ट्रेन लाइन के निर्माण में उपयोग की जाने वाली एक विशाल गैंट्री (खंभों के बीच कंक्रीट गर्डर लगाने के लिए इस्तेमाल होती है) अपनी जगह से फिसलकर गिर गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानिए कहां हुआ हादसा

अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (AFES) के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बीती रात करीब 10:28 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत वटवा रोड स्थित डी-मार्ट के पास दो खंभों के बीच एक स्लैब लॉन्चिंग क्रेन गिर गई। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) का बयान

नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, 23 मार्च 2025 को रात करीब 11 बजे, वटवा (अहमदाबाद के पास) में वायाडक्ट निर्माण में इस्तेमाल होने वाली एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री, कंक्रीट गर्डर के लॉन्चिंग कार्य को पूरा करने के बाद पीछे हट रही थी, तभी वह गलती से अपनी स्थिति से फिसल गई। इस घटना से आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई है। बयान में आगे कहा गया, वरिष्ठ NHSRCL अधिकारी पहले से ही मौके पर मौजूद हैं। पहले से बनाए गए ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Cash recovered: जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की


कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग बदले गए

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन ने पुष्टि की है कि इस हादसे के कारण 51 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन शेड्यूल की जांच करने की सलाह दी गई है।
—25 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, जिनमें कर्णावती एक्सप्रेस, गुजरात क्वीन, गुजरात एक्सप्रेस और कुछ इंटरसिटी ट्रेनें शामिल हैं।

—कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जिनमें शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत, साबरमती एक्सप्रेस और शांति एक्सप्रेस शामिल हैं।
—पश्चिम रेलवे ने बताया कि पांच ट्रेनों का समय बदला गया है, जिनमें हावड़ा एक्सप्रेस भी शामिल है।

—छह अन्य ट्रेनों को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है, जिनमें ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे के आधिकारिक पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर से अपने ट्रेन शेड्यूल की पुष्टि कर लें।

Hindi News / National News / 51 ट्रेन प्रभावित…25 को कर दिया गया रद्द, अहमदाबाद में हुआ बुलेट ट्रेन की लाइन पर हुआ बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो