script‘AAP’ के पोस्टर ने कांग्रेस को बनाया आक्रामक, मुस्लिम, दलित और ओबीसी बाहुल्य सीटों पर झोंकी ताकत | Patrika News
राष्ट्रीय

‘AAP’ के पोस्टर ने कांग्रेस को बनाया आक्रामक, मुस्लिम, दलित और ओबीसी बाहुल्य सीटों पर झोंकी ताकत

Delhi Election 2025: दिल्ली में करीब 17 फीसदी दलित वोटर हैं। राहुल ने अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में स्थित वाल्मीकि मंदिर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दलितों को रिझाने की कोशिश की।

भारतJan 31, 2025 / 07:27 am

Ashib Khan

Delhi Election 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रचार चर्चा का विषय बना हुआ था। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के एक पोस्टर ने अचानक कांग्रेस को आक्रामक बना दिया। अब कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतर गई है और खासतौर पर मुस्लिम, दलित और ओबीसी बाहुल्य सीटों पर पूरी ताकत लगा दी है।

 AAP ने जारी किया था पोस्टर

पिछले सप्ताह आप ने चुनाव प्रचार के लिए एक पोस्टर जारी किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन व नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का फोटो लगाकर भ्रष्टाचारी बता दिया। इस पर कांग्रेस ने एतराज जताते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की। इसके साथ ही आप को सबक सिखाने के लिए केजरीवाल समेत अन्य नेताओं को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए हर एंगल से ताकत लगाना शुरू कर दिया है। 

वाल्मीकि मंदिर से शुरूआत 

दिल्ली में करीब 17 फीसदी दलित वोटर हैं। राहुल ने अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में स्थित वाल्मीकि मंदिर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दलितों को रिझाने की कोशिश की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव सचिन पायलट समेत अन्य प्रमुख नेताओं की सभाएं व जनसंपर्क का काम मुस्लिम, दलित और ओबीसी बाहुल्य क्षेत्रों में हो रहा है। भाषणों में भी केजरीवाल के शराब घोटाले से लेकर लोकपाल का जिक्र आना शुरू हो गया है। 

‘आप’ को हो सकता है नुकसान 

 राजनीति के जानकारों का मानना है कि कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया तो बीजेपी को कोई खास फायदा नहीं होगा। इससे इतर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 सीटों के साथ ओबीसी क्षेत्रों में कांग्रेस ने घुसपैठ कर दी तो आप को बड़ा नुकसान हो सकता है। इससे भाजपा फायदे में रह सकती है। 
यह भी पढ़ें

दिल्ली चुनाव: विधानसभा चुनाव 2020 में 17 सीटों पर रहा जीत का अंतर कम, AAP ने मारी थी बाजी

वापसी के लिए ‘AAP’ का सफाया जरूरी 

अजय माकन कह चुके हैं कि आप को कमजोर किए बिना कांग्रेस मजबूत नहीं हो सकती है। देश में कांग्रेस की वापसी के लिए दिल्ली में पार्टी को मजबूत होना जरूरी है। ‘आप’ ने अब तक दिल्ली में सरकार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के परंपरागत वोटों पर कब्जा कर बनाई है। अब हमें वापसी के लिए आप का सफाया करना जरूरी है। AAP के मेनिफेस्टो को लेकर क्या बोले सौरभ भारद्वाज, देखें वीडियो…

Hindi News / National News / ‘AAP’ के पोस्टर ने कांग्रेस को बनाया आक्रामक, मुस्लिम, दलित और ओबीसी बाहुल्य सीटों पर झोंकी ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो