कब हुआ ऐलान?
गुरुवार को नासा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया की शुभांशु इस मिशन के लिए चुने गए हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान मिशन पर जाने वाले चारों अंतरिक्षयात्री भी बैठे हुए थे।
कौन है शुभांशु शुक्ला?
Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, Jaguar, Hawk, Dornier और An-32 जैसे लड़ाकू विमान की उड़ान भर चुके 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उन्होंने 2006 में भारतीय वायुसेना के फाइटर विंग में कमीशन प्राप्त किया। उसके बाद मार्च 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया। शुक्ला एक अनुभवी टेस्ट पायलट हैं और उनके पास 2,000 से अधिक उड़ान घंटों का अनुभव है। शुभांशु शुक्ला भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए भी बतौर अंतरिक्ष यात्री चुने गए हैं।
मिशन से जुडी बात करते दिखे शुभांशु शुक्ला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट शुभांशु बताते हैं की वह अपने साथ कुछ इंडियन फूड भी लेकर जाएंगे और अपने साथियों को भी खिलाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं माइक्रोग्रैविटी में जाने और अपने दम पर अंतरिक्ष उड़ान का अनुभव करने के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं।’ मुझे लगता है कि हम एक ऐसे चरण में हैं जहां सभी चीजें साकार हो रही हैं।
ESA के प्रोजेक्ट एस्ट्रोनॉट भी होंगे शामिल
इस अभियान में जाने वालों में मिशन विशेषज्ञ के तौर पर ESA (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) से जुड़े पोलैंड के प्रोजेक्ट एस्ट्रोनॉट अवोज उझंस्की विस्नीवेस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल हैं। ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोग्राम के मैनेजर डाना वीगल ने बताया कि वह इस निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन को लेकर उत्साहित हैं।
स्पेस में योग
ग्रुप कैप्टन शुक्ला अपने अंतरिक्ष सफर के दौरान योग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम मैदान पर होते हैं तो हमें अभ्यास करने की आवश्यकता होती है ताकि हमारे पास एक स्वस्थ शरीर हो जिसमें एक स्वस्थ दिमाग हो और हम इस मिशन को अपनी पूरी भावना के साथ पूरा कर सकें। बता दें कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने भी स्पेस में योग किया था। शुक्ला ने कहा कि मैं इस मिशन को लेकर बहुत उत्साहित हूं।