scriptजांच के घेरे में आए एक्ट्रेस Ranya Rao के पिता DGP रामचंद्र, जानें क्या है पूरा मामला | Actress Ranya Rao's father DGP Ramchandra under investigation, will be investigated in protocol violation case | Patrika News
राष्ट्रीय

जांच के घेरे में आए एक्ट्रेस Ranya Rao के पिता DGP रामचंद्र, जानें क्या है पूरा मामला

Gold Smuggling Actress: 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस के कब्जे से करीब 14.8 किलो सोना जब्त किया गया था।

बैंगलोरMar 11, 2025 / 03:16 pm

Ashib Khan

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

Gold Smuggling Row: सोना तस्करी मामले में कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट भी देने को कहा गया है। बता दें कि एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।

आदेश में क्या कहा गया

आदेश में कहा गया कि डीआरआई ने एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर आ रही थी। आदेश में बताया गया कि मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई कि गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव ने एयरपोर्ट पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया। 

सोना तस्करी मामले में छिड़ी राजनीतिक बहस

कर्नाटक में सोना तस्करी मामले में राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर गलत काम करने का आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक्ट्रेस रान्या राव को जांच से बचाने में भूमिका निभाई है। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर एक्ट्रेस राव से जुड़ी एक कंपनी को संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन देने का आरोप लगाया है। 

मामले में CID जांच के आदेश जारी

सरकार ने प्रोटोकॉल दुरुपयोग मामले में सीआईडी जांच के आदेश भी दिए हैं। सीआईडी इस पहलू की जांच करेगी कि एक्ट्रेस रान्या राव को प्रोटोकॉल के दौरान एस्कॉर्ट करने वाले पुलिसकर्मियों ने क्या नियमों का पालन नहीं किया? 

3 मार्च को एक्ट्रेस को किया था गिरफ्तार

डीआरआई ने 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस के कब्जे से करीब 14.8 किलो सोना जब्त किया गया था। अधिकारियों का आरोप है कि उसने दुबई से सोने की तस्करी की थी। 

राव के आवास पर भी मारा छापा

एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद उनके लावेल रोड स्थित अपार्टमेंट पर छापेमारी भी की गई। छापेमारी के दौरान अतिरिक्त मात्रा में सोना बरामद हुआ। वहीं जांचकर्ताओं को संदेह है कि उसने कस्टम की जांच से बचने के लिए अपने सौतेले पिता रामचंद्र राव के साथ अपने संबंधों का फ़ायदा उठाया। 

18 मार्च तक भेजा न्यायिक हिरासत में

अभिनेत्री रान्या राव को 4 मार्च को एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें

सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने खुद को बताया निर्दोष, फंसाने का लगाया आरोप

Hindi News / National News / जांच के घेरे में आए एक्ट्रेस Ranya Rao के पिता DGP रामचंद्र, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो