scriptअडाणी ग्रुप ने 20 स्कूल खोलने के लिए 2 हजार करोड़ और ब्रीच कैंडी अस्पताल के लिए टाटा ग्रुप ने 500 करोड़ देने का किया वादा | Adani promised to give 2 thousand crores to open 20 international level schools, know what other decisions are in the interest of the society | Patrika News
राष्ट्रीय

अडाणी ग्रुप ने 20 स्कूल खोलने के लिए 2 हजार करोड़ और ब्रीच कैंडी अस्पताल के लिए टाटा ग्रुप ने 500 करोड़ देने का किया वादा

Adani Group: अडाणी समूह ने अस्पतालों के निर्माण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए 2 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।

भारतFeb 19, 2025 / 03:02 pm

Ashib Khan

Adani Group: अडाणी समूह समाज हित के लिए कई काम करता है। इसी बीच अडाणी समूह ने देश भर में 20 स्कूलों के निर्माण के लिए 2 हजार करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है। गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह की अडाणी फाउंडेशन ने “देश भर में शिक्षा के मंदिर स्थापित करने के लिए निजी K-12 शिक्षा में वैश्विक अग्रणी, GEMS एजुकेशन के साथ सहयोग किया है। अडाणी परिवार की ओर से 2 हजार करोड़ रुपये के शुरुआती दान के साथ यह साझेदारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा और सीखने के बुनियादी ढांचे को किफायती बनाने को प्राथमिकता देगी। वहीं मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 500 करोड़ रुपये का टाटा ग्रुप निवेश करने की तैयारी में है। इस योगदान के बाद टाटा ग्रुप 275 बिस्तरों वाले इस मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सबसे बड़ा फाइनेंशियल पार्टनर बन जाएगा।

सामाजिक के कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ दान देने की थी घोषणा

बता दें कि गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत अडाणी की शादी के समय समाजिक कार्यों पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की थी। वहीं इससे पहले समूह ने अस्पतालों के निर्माण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए 2 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।

जीत अडाणी ने मंगल सेवा की शुरू

अडाणी परिवार ने जीत अडाणी की शादी से पहले मंगल सेवा कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके मुताबिक शुरुआत में हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत से समय जीत अडाणी ने 21 नवविवाहित दिव्यांग महिला और उनके पतियों से मुलाकात की थी। जीत अडाणी ने मंगल सेवा का संकल्प अपनी मां से प्रेरित होकर लिया था। जीत अडाणी दिव्यांग लोगों की सहायता करने के साथ-साथ समाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि रखते हैं।  

‘बच्चों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बना रही है’

बता दें कि अडाणी फाउंडेशन पूरे देश में स्थायी परिणामों के लिए रणनीतिक सामाजिक निवेश करने के लिए सक्रिय और गहराई से प्रतिबद्ध रही है। यह फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, स्थायी आजीविका और सामुदायिक विकास के मुख्य क्षेत्रों में बच्चों, महिलाओं, युवाओं के जीवन को सशक्त और समृद्ध बना रही है।

Hindi News / National News / अडाणी ग्रुप ने 20 स्कूल खोलने के लिए 2 हजार करोड़ और ब्रीच कैंडी अस्पताल के लिए टाटा ग्रुप ने 500 करोड़ देने का किया वादा

ट्रेंडिंग वीडियो