scriptदिल्ली चुनाव हारने के बाद केजरीवाल ने विधायकों के साथ की बैठक, आतिशी ने बताया क्या हुई बात | After losing the Delhi elections, Kejriwal held a meeting with MLAs, Atishi told what happened | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव हारने के बाद केजरीवाल ने विधायकों के साथ की बैठक, आतिशी ने बताया क्या हुई बात

Delhi Politics: आतिशी ने बैठक के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की। सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

भारतFeb 09, 2025 / 05:28 pm

Ashib Khan

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में हार की समीक्षा की गई। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के जीते हुए विधायक शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की।

‘विपक्ष की भूमिका निभाना भी जिम्मेदारी है’

कालकाजी सीट से विधायक आतिशी ने बैठक के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की। सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की सेवा करनी है। एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है। जो पार्टी सरकार बना रही है उसकी जवाबदेही तय करवाना आप विधायकों का काम है। 

केजरीवाल ने विधायकों को दिए निर्देश

बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश अहलावत ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है। वहीं AAP नेता सहीराम पहलवान ने कहा सब अपनी-अपनी विधानसभा में मजबूती से काम करेंगे और बीजेपी ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा कराने की कोशिश करेंगे। आप नेता संजीव झा ने कहा कि हमने सभी विधायकों के साथ बैठक की है और अब हमारा काम है कि बीजेपी ने जनता से जितने वादें किए हैं हम वे सभी वादें जनता तक पहुंचाएं। केजरीवाल ने हम सभी को निर्देश दिए हैं। 
यह भी पढ़ें

Delhi BJP CM Face: क्या प्रवेश वर्मा बनेंगे दिल्ली के नए सीएम? नई दिल्ली सीट का रहा है यह इतिहास

दिल्ली चुनाव में AAP के इन बड़े नेताओं को मिली हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हार का सामना पड़ा। प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को मात दी है। इसके अलावा मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन जैसे बड़े नेता भी चुनाव हार गए। 

Hindi News / National News / दिल्ली चुनाव हारने के बाद केजरीवाल ने विधायकों के साथ की बैठक, आतिशी ने बताया क्या हुई बात

ट्रेंडिंग वीडियो