scriptVideo: सुंदरबन में बाघ ने वनकर्मी पर किया हमला, देखें वीडियो | Tiger attacks forest worker in Sundarbans Tiger Reserve in West Bengal Video | Patrika News
राष्ट्रीय

Video: सुंदरबन में बाघ ने वनकर्मी पर किया हमला, देखें वीडियो

Tiger Attacks Forest Worker Video: DFO ने कहा, “हमारी टीम वहां ट्रैंक्विलाइज़र गन और जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे और चारा के साथ मौजूद है। इलाके को नायलॉन जाल से घेर दिया गया है और ग्रामीणों को अपने मवेशियों को घर के अंदर रखने के लिए सतर्क किया जा रहा है। हमारे वन विभाग के सदस्य के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।”

कोलकाताFeb 10, 2025 / 06:33 pm

Akash Sharma

Tiger Attacks Forest Worker In Sundarbans Tiger Reserve in West Bengal

Tiger Attacks Forest Worker In Sundarbans Tiger Reserve in West Bengal

Tiger Attacks Forest Worker Video: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व (Sundarbans Tiger Reserve West Bengal) में सोमवार, फरवरी को एक बाघ ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। टाइगर के हमले से वनकर्मी घायल हो गया। वन अधिकारियों ने बताया कि हमले की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

आबादी वाले इलाके में घुसा बाघ

यह घटना तब हुई जब वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम रॉयल बंगाल टाइगर को अजमलमारी जंगल में वापस छोड़ने का प्रयास रही थी। यह बाघ जंगल इलाके से बाहर निकल आया। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मोईपिथ इलाके में एक रॉयल बंगाल टाइगर आबादी वाले इलाके में घुस गया है और वन विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया। वन विभाग के कर्मचारी को कड़ी मशक्कत के बाद बाघ के चंगुल से बचाया गया। इसके बाद घायल वनकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बाघ के अटैक करते ही चिल्लाने लगे वनकर्मी

एक वीडियो में कम से कम आठ से दस वनकर्मी, बाघ को जंगल में वापस खदेड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अचानक, जब बाघ ने कर्मचारियों की ओर अटैक किया, तो वन विभाग के कर्मचारी चीखने – चिल्लाने लगे। इसी बीच कुछ ही सेकंड में बाघ ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। वीडियो में वन विभाग के कर्मचारी के कई साथी उसे लाठी से पीटकर बाघ के पंजे से छुड़ाने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं। इसके बाद बाघ वन विभाग के कर्मचारी को छोड़कर जंगल में भाग गया।

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) निशा गोस्वामी ने कहा, “घायल वनकर्मी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। अगर डॉक्टर सलाह देंगे तो हम उसे कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर देंगे।” DFO के अनुसार, वन विभाग के कर्मचारी के शरीर पर कई जगह काटने के निशान हैं। उसकी हालत स्थिर और होश में है। उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम वहां ट्रैंक्विलाइज़र गन और जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे और चारा के साथ मौजूद है। इलाके को नायलॉन जाल से घेर दिया गया है और ग्रामीणों को अपने मवेशियों को घर के अंदर रखने के लिए सतर्क किया जा रहा है। हमारे वन विभाग के सदस्य के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।”

Hindi News / National News / Video: सुंदरबन में बाघ ने वनकर्मी पर किया हमला, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो