scriptचुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT का होगा गठन | After winning the elections, BJP made a big announcement, SIT will be formed to investigate corruption cases | Patrika News
राष्ट्रीय

चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT का होगा गठन

BJP: दिल्ली में बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को इस बार भी एक भी सीट नहीं मिली।

भारतFeb 09, 2025 / 04:36 pm

Ashib Khan

Virendra Sachdeva

Virendra Sachdeva

Delhi News: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की घोषणा की है। दिल्ली के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं की नीति रखती है। घोटालों में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। 

कैबिनेट की पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट की जाएगी पेश

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा है और हमने भी कहा है कि कैबिनेट के पहली बैठक में कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी। हम भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का भी गठन करेंगे। 

PM मोदी को दिया जीत का श्रेय

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने दिल्ली में बीजेपी की जीत का पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने विकास के लिए बीजेपी का समर्थन किया और पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया।

कांग्रेस की हार पर ये बोले सचदेवा

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पार्टी होने के बाद भी उसका बुरा हाल हुआ है। कांग्रेस को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। दिल्ली में बीजेपी पद के उम्मीदवार के बारे में सचदेवा ने कहा कि पार्टी एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाती है और ऐसे निर्णय केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ देती है। 
यह भी पढ़ें

बिना एक भी सीट जीते दिल्ली चुनाव में ओवैसी फैक्टर ने कैसे किया काम

दिल्ली में बीजेपी ने जीती 48 सीटें 

दिल्ली में इस बार बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली में बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को इस बार भी एक भी सीट नहीं मिली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP ने 62 सीटें जीती थी जबकि बीजेपी ने 8 सीटें जीती थी। 

Hindi News / National News / चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए SIT का होगा गठन

ट्रेंडिंग वीडियो