scriptRajasthan में Bullet Train के लिए ट्रैक लगभग तैयार, जानिए कब होगी टेस्टिंग | Bullet Train track will be tested in Rajasthan, know where the preparations have reached | Patrika News
जयपुर

Rajasthan में Bullet Train के लिए ट्रैक लगभग तैयार, जानिए कब होगी टेस्टिंग

Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक पर Vande Bharat के अपग्रेडेड वर्जन की टेस्टिंग की जाएगी। पढ़ें दीपक शर्मा की विशेष रिपोर्ट

जयपुरJul 12, 2025 / 08:00 pm

Ashish Deep

Bullet Train जैसी गाड़ियों के लिए यह ट्रैक तैयार हो रहा है। (Patrika)

राजस्थान में बन रहा Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक काफी चर्चा में है। वजह है, यहां पर Bullet Train के ट्रायल की तैयारी। Indian Railways ने इस विशेष ट्रैक को अत्याधुनिक हाई-स्पीड ट्रायल ट्रैक के रूप में विकसित किया है, जहां 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों का परीक्षण संभव होगा।

क्या चलेगी बुलेट ट्रेन?

रेलवे के अफसरों के मुताबिक बुलेट ट्रेन इस ट्रैक पर नहीं चलाई जाएगी, लेकिन उसकी रफ्तार वाली ट्रेनों का ट्रायल जरूर होगा। यानी 350 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर चलने वाली ट्रेनें, मसलन Vande Bharat के अपग्रेडेड वर्जन की यहां टेस्टिंग की जाएगी। ये ट्रैक तकनीकी रूप से बुलेट ट्रेन के ट्रायल के लायक बनाया गया है।

कब से शुरू होंगे परीक्षण?

Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक
Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक पर पटरी बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ है। बाकी जमीनी काम लगभग खत्म होने वाला है। दिसंबर 2025 तक परीक्षण शुरू हो जाने की संभावना है। रेलवे की योजना है कि Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक पर नए डिजाइन की ट्रेनों के ब्रेकिंग सिस्टम, तेज रफ्तार में संतुलन और सेफ्टी फीचर्स की जांच की जाएगी।

कितना आया खर्च?

इस हाई-स्पीड ट्रायल Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक को बनाने में कुल 820 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम, सेंसर बेस्ड तकनीक और मजबूत फाउंडेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो भविष्य की सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए जरूरी हैं।

पर्यावरण और जमीन से जुड़ी चुनौतियां

पर्यावरणविदों ने इस परियोजना को लेकर पर्यावरण से जुड़े कुछ सवाल भी उठे हैं। खासतौर पर झील किनारे और शहर से सटे वन्यजीवों पर इसका असर पड़ सकता है। इन इलाकों में पक्षियों और जलजीवों को प्रभावित कर सकती है। साथ ही जलभराव वाले रास्तों में समस्या आने की आशंका है। लेकिन रेलवे ने इसका समाधान निकालते हुए दर्जनों पुल बनाए हैं, जिससे पानी की आवाजाही और पशु-पक्षियों की गतिविधियों में कम से कम रुकावट आए।

क्यों खास है Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक?

भारत में अब तक कोई भी ट्रैक ऐसा नहीं था, जहां 300 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर ट्रेन का नियमित टेस्ट किया जा सके। ऐसे में Gudha–Thathana Mithdi ट्रैक देश का पहला पूर्ण विकसित हाई-स्पीड ट्रायल ट्रैक होगा, जो आने वाले वक्त में बुलेट ट्रेन और हाइपरस्पीड ट्रेनों के लिए बुनियादी ढांचा मुहैया कराएगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में Bullet Train के लिए ट्रैक लगभग तैयार, जानिए कब होगी टेस्टिंग

ट्रेंडिंग वीडियो