scriptALH Dhruv Crashed: भारतीय तटरक्षक ALH ध्रुव उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 की मौत | ALH Dhruv Crashed Indian Coast Guard during helicopter crashes in Gujarat during training three including two pilots killed | Patrika News
राष्ट्रीय

ALH Dhruv Crashed: भारतीय तटरक्षक ALH ध्रुव उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 की मौत

ALH Dhruv Helicopter Crashed: हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई है। इससे पहले ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH Mk-III) पोरबंदर के पास सितंबर में अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 07:49 pm

Akash Sharma

DLH Helicopter Crashed

DLH Helicopter Crashed

ALH Dhruv Helicopter Crashed: भारतीय तटरक्षक बल का उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (Advanced Light Helicopter) ध्रुव रविवार को गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के अड्डे पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। बता दें कि कोस्ट गार्ड 16 एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर का संचालन करता है, जिन्हें बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है

कई दुर्घटनाओं के कारण ALH की सेफ्टी पर उठे सवाल

जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।” भारतीय तटरक्षक बल घटना की जांच कर रहा है तथा आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में सेना के ALH ध्रुव फ्लीट के सेफ्टी अपग्रेडेशन का काम पूरा किया है। पिछले साल एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव कई दुर्घटनाओं का गवाह बना था। ALH ने मॉडर्न कंट्रोल सिस्टम अपग्रेड किया है इस उन्नत नियंत्रण प्रणाली से उनकी उड़ान क्षमता में सुधार होने की उम्मीद की जा रही थी। डिजाइन संबंधी समस्या से ग्रस्त ध्रुव बेड़े को पिछले वर्ष कई बार उड़ान भरने से रोकना पड़ा था, क्योंकि दुर्घटनाओं के कारण इसके उड़ान सुरक्षा रिकॉर्ड पर सवाल उठने लगे थे।

घटना की जांच शुरू- ICG

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक बयान में कहा, “ICG ALH एमके-III हेलीकॉप्टर CG 859 रविवार, 5 जनवरी को लगभग 12:15PM बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के समय आईसीजी हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 1 एयर क्रू डाइवर था और यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।’ मृतकों की पहचान कमांडेंट (जेजी) सौरभ, टीएम, डिप्टी कमांडेंट एसके यादव और मनोज प्रधान, नाविक के रूप में हुई है। आईसीजी ने कहा, “घटना के कारणों की जांच बोर्ड ऑफ इंक्वायरी द्वारा की जा रही है।”

पहले भी हुई थी ऐसी भयानक घटना

ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH Mk-III) पोरबंदर के पास सितंबर में अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना के जवाब में तटरक्षक बल ने अपने ALH बेड़े के एक बार के सुरक्षा निरीक्षण का आदेश दिया, जिसमें उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित किया गया। बेड़े को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। तटरक्षक बल 16 ALH संचालित करता है, जिन्हें बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से डिजाइन और निर्मित किया गया है। हेलीकॉप्टर मेडिकल निकासी मिशन पर था, एक टैंकर पर आपातकालीन स्थिति का जवाब देते हुए, जब यह लगभग 15 मिनट बाद, रात 11:15 बजे समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। “डिचिंग” शब्द का अर्थ है पानी में आपातकालीन लैंडिंग करने वाला विमान।

इस हेलीकॉप्टर को गुजरात में बाढ़ के दौरान बचाव कार्यों के किया था यूज

इसी हेलीकॉप्टर ने हाल ही में गुजरात में बाढ़ के दौरान बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभाई थी। कोस्ट गार्ड 16 एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से डिजाइन किया गया है। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, “गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाने वाले भारतीय तटरक्षक एएलएच को 2 सितंबर, 2024 को रात करीब 11 बजे पोरबंदर से करीब 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार एक गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य को चिकित्सा सहायता के लिए रवाना किया गया था।”

Hindi News / National News / ALH Dhruv Crashed: भारतीय तटरक्षक ALH ध्रुव उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो