scriptAmbedkar Jayanti Holiday: अंबेडकर जयंती पर रहेगा अवकाश, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक | Ambedkar Jayanti april bank holday rbi Good Friday national holidays today holiday | Patrika News
राष्ट्रीय

Ambedkar Jayanti Holiday: अंबेडकर जयंती पर रहेगा अवकाश, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

Bank Holday: अंबेडकर जयंती के कारण 14 अप्रैल यानि सोमवार को महाराष्ट्र, बेंगलुरु और दिल्ली में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 

भारतApr 12, 2025 / 10:01 pm

Ashib Khan

Bank Holiday

अंबेडकर जयंती पर बैंक रहेंगे बंद

Ambedkar Jayanti Holiday: 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। इस साल अंबेडकर जयंती सोमवार को पड़ रही है। पूरे देश में यह दिन मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है और आरबीआई के कैलेंडर में भी ये छुट्टी के तौर पर शामिल है। 

संबंधित खबरें

अंबेडकर जयंती पर इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने 14 अप्रैल को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा, पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, राजस्थान, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल है। 

इन जगहों पर खुले रहेंगे बैंक

बता दें कि 14 अप्रैल यानि सोमवार को नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, नागालैंड और हिमाचल प्रदेश में बैंख खुले रहेंगे।  हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि छुट्टियों के दिनों में केवल भौतिक शाखाएं ही बंद रहती हैं, जबकि इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं हमेशा की तरह काम करती रहती हैं। 

इन जगहों पर घोषित किया शुष्क दिवस

अंबेडकर जयंती के कारण 14 अप्रैल यानि सोमवार को महाराष्ट्र, बेंगलुरु और दिल्ली में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 

15 अप्रैल को इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक

15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू और बंगाली नववर्ष दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा गुड फ्राइडे यानि 18 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन महीने का तीसरा शनिवार है यानि 19 अप्रैल को बैंक चालू रहेंगे। 

Hindi News / National News / Ambedkar Jayanti Holiday: अंबेडकर जयंती पर रहेगा अवकाश, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो