scriptTahawwur Rana के भारत आने से पहले हलचल तेज! अमित शाह ने जयशंकर और डोभाल के साथ की बैठक | Before Tahawwur Rana's arrival in India, Amit Shah held a meeting with Jaishankar and Ajit Doval | Patrika News
राष्ट्रीय

Tahawwur Rana के भारत आने से पहले हलचल तेज! अमित शाह ने जयशंकर और डोभाल के साथ की बैठक

Amit Shah: तहव्वुर राणा, जो 26/11 मुंबई हमलों से जुड़ा एक आरोपी है, को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है और सूत्रों के अनुसार, वह गुरुवार दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकता है। 

भारतApr 10, 2025 / 06:51 pm

Ashib Khan

Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ एक अहम बैठक की। वहीं इस बैठक में खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद थे। दरअसल, यह बैठक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद की रणनीति पर चर्चा के लिए की गई। तहव्वुर राणा, जो 26/11 मुंबई हमलों से जुड़ा एक आरोपी है, को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है और सूत्रों के अनुसार, वह गुरुवार दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकता है। 

बैठक में राणा को लेकर हुई चर्चा

हालांकि अभी तक बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैठक अमेरिका द्वारा तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के बीच हुई है, इसलिए माना जा रहा है कि इस बैठक में तहव्वुर राणा को लेकर भी चर्चा हुई है। 

NIA की हिरासत में रहेगा राणा

तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में रखा जाएगा। वह शुरुआती कुछ हफ्तों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। एनआईए उसे दिल्ली या मुंबई में अपने मुख्यालय पर पूछताछ के लिए ले जा सकती है। बता दें कि तहव्वुर राणा को अमेरिका में लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (Metropolitan Detention Center, Los Angeles) में रखा गया था।
वीडियो पुराना है।

2009 में FBI ने किया था गिरफ्तार

तहव्वुर राणा को पहली बार साल 2009 को अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने गिरफ्तार किया था।दरअसल, राणा को एफबीआई ने शिकागो से कोपेनहेगन के एक समाचार पत्र पर हमला करने की असफल योजना में सहायता प्रदान करने तथा लश्कर-ए-तैयबा को साजो सामान की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद साल 2011 में तहव्वुर राणा को अमेरिका में इस मामले में दोषी पाया गया। बाद में राणा को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

Hindi News / National News / Tahawwur Rana के भारत आने से पहले हलचल तेज! अमित शाह ने जयशंकर और डोभाल के साथ की बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो