scriptBharat Bandh के दौरान सड़कों पर आगजनी, कोलकाता में हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर, जानें अपने राज्य का हाल | Bharat bandh: Arson on roads, drivers helmets driving buses in Kolkata | Patrika News
राष्ट्रीय

Bharat Bandh के दौरान सड़कों पर आगजनी, कोलकाता में हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर, जानें अपने राज्य का हाल

Bharat bandh today: कोलकाता के जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ‘भारत बंद’ के बावजूद जादवपुर में निजी और सरकारी बसें चल रही हैं, इसलिए बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने हुए हैं।

भारतJul 09, 2025 / 11:04 am

Shaitan Prajapat

भारत बंद के दौरान सड़कों पर आगजनी

Bharat Bandh Today: देशभर में बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने सरकार की कथित ‘मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक’ नीतियों के खिलाफ हड़ताल बुलाई है। इसमें करीब 25 करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे। इस हड़ताल से बैंक, डाक, बीमा, परिवहन, उद्योग, कोयला खनन से लेकर निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित हो सकता है। देशभर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है।
राजद नेता संजय यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी तरह से अपारदर्शी और भ्रामक है। यह लोगों के वोट देने के अधिकार को छीनने का एक तरीका है। हम चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन जवाब भाजपा से ही आएगा। इससे पता चलता है कि चुनाव आयोग भाजपा की इकाई बन गया है।

जलपाईगुड़ी में सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ‘बंद’ को लेकर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। बंद समर्थक शहर के प्रमुख स्थानों पर जमा हो गए। बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बस सेवाओं को रोकने की कोशिश की, जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने बंद समर्थकों को चारों ओर से घेर लिया और सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया।

बिहार में रोकी ट्रेन

बिहार में राजद की छात्र शाखा के सदस्यों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियां जाम कर दीं।

हेलमेट पहनकर बस चला रहे है ड्राइवर

कोलकाता के जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ‘भारत बंद’ के बावजूद जादवपुर में निजी और सरकारी बसें चल रही हैं, इसलिए बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहने हुए हैं। ‘भारत बंद’ का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने किया है, जिनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं। ‘बंद’ के तहत, सरकारी सार्वजनिक परिवहन, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ, बैंकिंग और बीमा सेवाएँ, डाक संचालन, कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन जैसे क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है।

सुरक्षा के लिए पहनना पड़ा हेलमेट

जादवपुर में एक बस ड्राइवर कहता है, ये लोग सही कह रहे हैं (भारत बंद का ज़िक्र करते हुए), लेकिन हमें अपना काम करना है। हम मजदूर हैं, इसलिए हम (बंद का) समर्थन करते हैं। हम इसे (हेलमेट) सुरक्षा के लिए पहन रहे हैं, कहीं कुछ हो न जाए।

वापमंथी दलों के सदस्यों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

पुलिस की मौजूदगी को दरकिनार करते हुए, वामपंथी दलों के यूनियन के सदस्य जादवपुर रेलवे स्टेशन में घुसकर केंद्र सरकार की “कॉर्पोरेट-समर्थक” नीतियों के विरोध में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। ट्रेड यूनियनों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ऐसे सुधार लागू कर रही है जो मज़दूरों के अधिकारों को कमज़ोर करते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लगाई आग

कोलकाता पुलिस उस समय आग बुझाने की कोशिश कर रही है जब वामपंथी दलों के यूनियन 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ में शामिल हो रहे हैं। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो मज़दूरों के अधिकारों को कमज़ोर करते हैं।

सिलीगुड़ी में भारत बंद का असर

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सरकारी बसों के चालक एहतियात के तौर पर हेलमेट पहने हुए हैं, क्योंकि 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें

आज भारत बंद: 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर, जानें क्या-क्या रहेगा बंद?

पटना में रेलवे ट्रैक किया जाम

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

जानिए तमिलनाडु का हाल

तमिलनाडु में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा ‘भारत बंद’ के आह्वान के बावजूद चेन्नई में बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। इन यूनियनों ने केंद्र सरकार पर “कॉर्पोरेट समर्थक” नीतियों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है।

Hindi News / National News / Bharat Bandh के दौरान सड़कों पर आगजनी, कोलकाता में हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर, जानें अपने राज्य का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो