Khushi Saha and Jatin Raj died in Scorpio accident (Photo- Patrika)
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर शहर से लगे ग्राम चठिरमा के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से जा भिड़ी। हादसे (Huge road accident) में छात्र-छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। घायलों में एक छात्रा और 2 छात्र शामिल हैं। सभी अंबिकापुर में किराए के मकान और रिश्तेदारों के घर रहकर पढ़ाई कर रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। पांचों स्कॉर्पियों में सवार होकर अपने एक दोस्त के घर जा रहे थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Scoropi accident जशपुर जिले के ग्राम जरिया निवासी जतिन राज कुजूर 19 वर्ष, (Huge road accident) सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रविंद्रनगर निवासी खुशी साहा पिता खगेश 16 वर्ष, सीतापुर निवासी अर्पित बड़ा 18 वर्ष, दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम चिताबहार निवासी सारिका मिंज 17 वर्ष व बैकुंठपुर निवासी अनुपम बड़ा शुक्रवार की रात 9 बजे स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 ईई- 9601 में सवार होकर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी अपने दोस्त सामथ्र्य के घर ग्राम खलिबा जा रहे थे।
Scorpio collided from tree (Photo-Patrika) वे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर शहर से लगे ग्राम चठिरमा के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा (Huge road accident) टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
वहीं उसमें सवार वाहन चला रहे जतिन राज कुजूर व छात्रा खुशी साहा की मौके पर ही मौत (Huge road accident) हो गई, जबकि सारिका, अनूपम व अर्पित घायल हो गए। Injured Anupam and Arpit (Photo- Patrika) सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को स्कॉर्पियो से निकालकर शहर के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जतिन व खुशी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के दोनों एयरबैग खुल गए थे।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने की घटना (Huge road accident) वहां स्थित एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के वक्त हल्की बारिश हो रही थी। आवाज सुनकर उक्त घर के लोग बाहर निकले, फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।
Scorpio accident captured in CCTV camera
Huge road accident: छात्रा की हालत नाजुक
हादसे (Huge road accident) में गंभीर रूप से घायल छात्रा सारिका मिंज का मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अनुपम व अर्पित बड़ा को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि सभी स्कूल व कॉलेज के छात्र हैं। वे अंबिकापुर में ही किराये या रिश्तेदारों के घर रहकर पढ़ाई करते हैं।
Injured Girl Sarika Minj
मां के साथ मामा के घर आई थी मृतका खुशी
बताया जा रहा है कि हादसे (Huge road accident) में मृत छात्रा खुशी साहा अपनी मां के साथ 3 दिन पूर्व अपने मामा के घर अंबिकापुर के बस स्टैंड इलाके में आई थी। वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। मां वापस लौट गई थी, जबकि खुशी यही रुकी थी। हादसे में मृत युवक जतिन से उसकी पहचान थी। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो सीतापुर निवासी समर्पण तिर्की की है, जिसे अर्पित लेकर अंबिकापुर आया था।
Hindi News / Ambikapur / Huge road accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, छात्र-छात्रा की मौत, छात्रा समेत 3 घायल, पढ़ें पूरी खबर…, देखें दुर्घटना का लाइव Video