scriptबिहार पुलिस का बड़ा एक्शन: 72 घंटे में 969 अपराधी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ के ड्रग्स और हथियार जब्त | Big action by Bihar Police: 969 criminals arrested in 72 hours, drugs and weapons worth 1.5 crore seized | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन: 72 घंटे में 969 अपराधी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ के ड्रग्स और हथियार जब्त

Motihari Police: पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बाद पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। 72 घंटे के भीतर 969 अपराधियों, शराब तस्करों और वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

पटनाMar 24, 2025 / 09:58 pm

Shaitan Prajapat

Big action by Bihar Police: 969 criminals arrested in 72 hours, drugs and weapons worth 1.5 crore seized

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात

Bihar Police: बिहार में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बाद पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में विशेष अभियान (एस ड्राइव) के तहत 72 घंटे के भीतर 969 अपराधियों, शराब तस्करों और फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 833 अभियुक्तों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के ड्रग्स, हथियार और शराब भी जब्त किए हैं। इस विशेष छापेमारी अभियान ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही अपराधियों और तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश भी दिया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात की अगुवाई में पुलिस का एक्शन मोड

इस विशेष अभियान में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात को कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी करने पहुंचे और पुलिस दल के साथ अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान हत्या, लूट, साइबर अपराध, शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने किन अपराधियों को पकड़ा?

—हत्या के आरोप में: 20 अपराधी
—हत्या के प्रयास में: 111 अपराधी
—लूट के मामलों में: 5 अपराधी
—पुलिस पर हमले के मामलों में: 7 अपराधी
—एनडीपीएस एक्ट (नशीले पदार्थों की तस्करी) में: 8 अपराधी
—आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखने) में: 10 अपराधी
—पॉक्सो एक्ट के तहत: 10 अपराधी
—SC/ST एक्ट के तहत: 13 अपराधी
—शराब तस्करी में: 179 अपराधी
इसके अलावा, पुलिस ने 97 इश्तिहार जारी किए और 111 कुर्की की कार्रवाई भी की, जिससे फरार वारंटियों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें

Salary Hike: सरकार ने सांसदों को दिया तोहफा, वेतन में 24% का इजाफा, भत्ते और पेंशन में की बढ़ोतरी


बड़ी मात्रा में जब्त किए गए ड्रग्स, हथियार और शराब

पुलिस ने इस विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा, स्मैक और शराब जब्त की। शराब से भरी कई गाड़ियां भी पुलिस ने कब्जे में लीं। इसके अलावा, पुलिस ने कई इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

51 ट्रेन प्रभावित…25 को कर दिया गया रद्द, अहमदाबाद में हुआ बुलेट ट्रेन की लाइन पर हुआ बड़ा हादसा


अपराधियों में मचा हड़कंप, आगे भी जारी रहेगा अभियान

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी और जब्ती करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों और फरार वारंटियों में दहशत फैल गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार अपराधियों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Hindi News / National News / बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन: 72 घंटे में 969 अपराधी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ के ड्रग्स और हथियार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो