scriptBihar Budget Session: सदन में सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, कहा- राज्य का हो रहा विकास | Bihar Budget session: Samrat Choudhary presented Bihar budget, opened a box of gifts for the public | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Budget Session: सदन में सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, कहा- राज्य का हो रहा विकास

Bihar Budget session: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लिए सोमवार का दिन खास है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा में पेश किया है।

पटनाMar 03, 2025 / 06:18 pm

Ashib Khan

Bihar Budget session: बिहार इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के लिए सोमवार का दिन खास है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा में पेश किया है। इस साल प्रदेश का 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट है। बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने केंद्र के बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

संबंधित खबरें

राज्य की जनता ने दिया जनसमर्थन

सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है। प्रदेश की जनता ने जन समर्थन दिया है। इस बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है और रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है।

केंद्र की मदद से हो रहा विकास

सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार का रोजगार युक्त निवेश पर फोकस है। केंद्र की मदद से बिहार में विकास हो रहा है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत करने की कोशिश है। सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, देखें वीडियो…

बजट में क्या-क्या मिला

  • राजधानी पटना में महिलाओं के लिए चलंत जिम खुलेगा।
  • प्रदेश सरकार कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराएगी।
  • सरकार एमएसपी पर अरहर और मूंग को खरीदेगी।
  • प्रदेश के सभी बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा।
  • महिलाओं को महिलाएं ही ट्रेनिंग देगी।
  • बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा।
  • पूर्णिया एयरपोर्ट तीन महीने में शुरू हो जाएगा।
  • मौसम विज्ञान केंद्र भागलपुर में बनेगा।
  • शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनेगी।
  • सब्जी उत्पादन कमेटी का गठन होगा।

विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरू

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार सदन में पहुंचे।

महागठबंधन के नेताओं ने किया हंगामा

बजट से पहले सदन में विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने लगातार हंगामे के बाद अब सदन से वॉकआउट किया। हालांकि सदन की कार्यवाही जारी है। सदन को स्थगित नहीं किया गया है।

Hindi News / National News / Bihar Budget Session: सदन में सम्राट चौधरी ने पेश किया बजट, कहा- राज्य का हो रहा विकास

ट्रेंडिंग वीडियो