scriptBihar Crime: जहानाबाद में रात के दो बजे घर में 15 से ज्यादा लोग घुसे, महिला को मारी गोली | Bihar crime news 15-criminals-entered-the-house-at-2-oclock-in-the-night-and-shot-the-woman teacher | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Crime: जहानाबाद में रात के दो बजे घर में 15 से ज्यादा लोग घुसे, महिला को मारी गोली

Bihar Latest News: बिहार के जहानाबाद जिले में 15 से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी में एक महिला शिक्षिका स्नेहलता को गोली मार हत्या कर दी।

पटनाApr 02, 2025 / 03:49 pm

Devika Chatraj

Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। बीती रात करीब दो बजे 15 से 20 हथियारबंद अपराधियों ने काको थाना क्षेत्र के पहल बीघा गांव में एक घर पर धावा बोला। इस दौरान अंधाधुंध गोलीबारी में एक महिला शिक्षिका स्नेहलता को गोली लग गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना न केवल अपराधियों की बेखौफ हिम्मत को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है।

लूटपाट के लिए घुसे आरोपी

परिजनों के अनुसार, अपराधी लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे। इस दौरान उन्होंने न केवल गोलीबारी की, बल्कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और करीब 5 लाख रुपये कीमत के नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और पुलिस ने 10-15 खोखे बरामद किए हैं।

गांव वालों ने बताया ने बताया आपसी विवाद

हालांकि, काको थाना अध्यक्ष ने लूटपाट की बात से इनकार करते हुए कहा कि यह घटना गांव के कुछ लोगों के साथ पुराने जमीनी विवाद का नतीजा है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है। पीड़ित परिवार ने दावा किया कि कुछ हमलावरों की शिनाख्त हो चुकी है।

Hindi News / National News / Bihar Crime: जहानाबाद में रात के दो बजे घर में 15 से ज्यादा लोग घुसे, महिला को मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो