लूटपाट के लिए घुसे आरोपी
परिजनों के अनुसार,
अपराधी लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे। इस दौरान उन्होंने न केवल गोलीबारी की, बल्कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और करीब 5 लाख रुपये कीमत के नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और पुलिस ने 10-15 खोखे बरामद किए हैं।
गांव वालों ने बताया ने बताया आपसी विवाद
हालांकि, काको थाना अध्यक्ष ने लूटपाट की बात से इनकार करते हुए कहा कि यह घटना गांव के कुछ लोगों के साथ पुराने जमीनी विवाद का नतीजा है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है। पीड़ित परिवार ने दावा किया कि कुछ हमलावरों की शिनाख्त हो चुकी है।