scriptBihar Crime: खेत से घर लौट रही थी महिला, पुलिसकर्मियों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर किया दुष्कर्म, धमकाया- अगर किसी को बताया तो… | Bihar Crime: Policemen raped a woman in Bihar and threatened her | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Crime: खेत से घर लौट रही थी महिला, पुलिसकर्मियों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर किया दुष्कर्म, धमकाया- अगर किसी को बताया तो…

Bihar Crime: महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी काफी समय से उसे परेशान कर रहे थे।

पटनाMar 22, 2025 / 01:46 pm

Ashib Khan

File Image

Bihar Crime: बिहार में पुलिसकर्मियों द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की एसएसपी से शिकायत की है। पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है।

खेत से लौट रही थी घर

घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि वह गुरुवार रात अपने खेत से घर लौट रही थी। उसी समय घोघा थाने की गश्ती पुलिस उसके पास पहुंची और उसे रास्ते में रोक लिया। पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। 

महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

वहीं महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी काफी समय से उसे परेशान कर रहे थे।

विरोध करने पर की मारपीट

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में उसके हाथ और पैर में चोटें भी आई। वहीं इस घटना को लेकर पीड़िता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कह रही है। 
यह भी पढ़ें

बिहार में पुलिस सुरक्षित नहीं! अब पटना में पुलिस वाहन पर लोगों ने किया पथराव

एसएसपी से की शिकायत

पीड़िता ने इस घटना की शिकायत एसएसपी से की और न्याय की गुहार लगाई। घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए महिला थानेदार को निर्देश दिया गया है। जांच शुरू भी हो गई है और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Hindi News / National News / Bihar Crime: खेत से घर लौट रही थी महिला, पुलिसकर्मियों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर किया दुष्कर्म, धमकाया- अगर किसी को बताया तो…

ट्रेंडिंग वीडियो