खेत से लौट रही थी घर
घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि वह गुरुवार रात अपने खेत से घर लौट रही थी। उसी समय घोघा थाने की गश्ती पुलिस उसके पास पहुंची और उसे रास्ते में रोक लिया। पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।
महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
वहीं महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी काफी समय से उसे परेशान कर रहे थे।
विरोध करने पर की मारपीट
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में उसके हाथ और पैर में चोटें भी आई। वहीं इस घटना को लेकर पीड़िता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कह रही है। एसएसपी से की शिकायत
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत एसएसपी से की और न्याय की गुहार लगाई। घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए महिला थानेदार को निर्देश दिया गया है। जांच शुरू भी हो गई है और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।