इन पार्टियों का हुआ गठन
प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज पार्टी’, आरसीपी सिंह ने ‘आप सबकी आवाज’ और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने ‘हिंद सेना’ पार्टी का गठन किया। अब अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने नई पार्टी का ऐलान किया है।इंडियन इकलाब पार्टी का किया गठन
बता दें कि राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को आईपी गुप्ता ने नई पार्टी का ऐलान किया है। जिसका नाम इंडियन इंकलाब पार्टी नाम रखा है। पार्टी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में इंडियन इंकलाब पार्टी अपनी ताकत का अहसास दिलाएगी।‘पार्टी चुनाव लड़ने नहीं, इतिहास रचने आई है’
बता दें कि इस दौरान पटना के गांधी मैदान में हजारों लोगों की भीड़ थी। आईपी गुप्ता ने कहा कि हाशिए पर रखे गए तबकों की आवाज़ को सत्ता तक पहुंचाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि इंडियन इंकलाब पार्टी चुनाव लड़ने नहीं बल्कि इतिहास रचने आई है।अब जब तांती-ततवा जाग चुके हैं-आईपी गुप्ता
पटना के गांधी मैदान में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए आईपी गुप्ता ने लालू प्रसाद यादव, रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों की राजनीति तभी मजबूत हुई जब उनके समाज ने साथ दिया। लेकिन अब तांती-ततवा जैसे समाज जाग चुके हैं, जिन्हें न केवल राजनीतिक हाशिए पर रखा गया बल्कि उनके आरक्षण भी छीन लिया गया। यह भी पढ़ें