एनडीए में शामिल होंगे मुकेश सहनी!
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा कि हमारे गठबंधन में पांच (बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी रामविलास, हम और आरएलएम) पांडव हैं। उन्होंने कहा कि एक पार्टी महागठबंधन को छोड़कर उनके साथ आना चाहती है। रात में लुका-छुपी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन का मजबूत पार्टनर हैं। बातचीत चल रही है यदि सहमति बनती है तो विचार किया जाएगा। मुकेश सहनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी के बारे में कुछ नहीं बोल सकते।
दिलीप जायसवाल और मुकेश साहनी की मुलाकात
आपको बता दें कि दिलीप कुमार जायसवाल और मुकेश साहनी की मुलाकात मंगलवार को हुई। इसके बाद बीजेपी के तरफ से एक बयान में कहा गया कि यदि महागठबंधन में सहनी को सम्मान नहीं मिल रहा है, तो एनडीए में आ सकते है। जायसवाल ने कहा कि वे राजनीतिक कद बढ़ाने के लिए महागठबंधन में शामिल हुए, अगर ऐसा नहीं हुआ है तो वे इधर आ सकते हैं। सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे मुकेश सहनी
सियासी गलियारों में चर्चा है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी की मांगों पर सहमति नहीं बन पा रही है। उन्हें कम सीटें दी जा रही है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर वीआईपी प्रमुख नाराज चल रहे है। माना जा रहा है कि जल्द मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते है।