scriptNishant Kumar: नीतीश के बेटे के लिए नालंदा में लगा नारा- बिहार का भविष्य कैसा हो, निशांत कुमार जैसा हो | Bihar Elections 2025: Slogans raised in support of CM Nitish Kumar's son in Nalanda | Patrika News
राष्ट्रीय

Nishant Kumar: नीतीश के बेटे के लिए नालंदा में लगा नारा- बिहार का भविष्य कैसा हो, निशांत कुमार जैसा हो

Bihar Election: जनता दल यूनाइटेड के नेता कई बार यह कह चुके हैं कि यदि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आते है तो उनकी पार्टी को फायदा होगा।

पटनाMay 15, 2025 / 10:49 pm

Ashib Khan

सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार

Nishant Kumar: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा और भी तेज हो गई है। हालांकि इससे पहले भी निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाएं हुई थी। लेकिन एक बार फिर से निशांत कुमार के पाॉलिटिक्स में आने की चर्चा और जोर पकड़ गई है।

क्या राजनीति में एक्टिव हुए निशांत कुमार

नीतीश कुमार के बाद जेडीयू की कमान कौन संभालेगा इसको लेकर अक्सर चर्चा होती है। हालांकि इसके लिए कई बार उनके बेटे निशांत कुमार के नाम पर चर्चा चली है। लेकिन अभी तक इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि निशांत कुमार राजनीति में एक्टिव हो गए है। 

नालंदा में निशांत के समर्थन में लगे नारे

बता दें कि नालंदा में निशांत अपनी मां की पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा में अपने गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर समर्थकों ने “बिहार का भविष्य कैसा हो, निशांत कुमार जैसा हो” नारे लगाए। निशांत वहां पौधरोपण के लिए पहुंचे थे और समर्थकों ने उनके लिए उत्साहपूर्वक नारेबाजी की, जिसमें “बिहार का नेता कैसा हो, निशांत जी जैसा हो” और “निशांत भाई जिंदाबाद” जैसे नारे शामिल थे। 

निशांत की एंट्री से JDU को होगा फायदा

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के नेता कई बार यह कह चुके हैं कि यदि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आते है तो उनकी पार्टी को फायदा होगा। इसके अलावा रिश्तेदारों की तरफ से भी निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में लाये जाने की मांग उठती रही है।

तेजस्वी ने भी निशांत को दी थी सलाह

बता दें कि राज नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने की सलाह दी थी। तेजस्वी ने कहा था कि निशांत उनके भाई की तरह हैं और अगर वह राजनीति में आएं तो जेडीयू को बचाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि कुछ लोग, खासकर बीजेपी और आरएसएस, जेडीयू पर कब्जा करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

बिहार जाने पर मुश्किलों में फंसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, इस मामले में FIR हुई दर्ज

निशांत के समर्थन में लगे थे पोस्टर

इससे पहले बिहार में निशांत कुमार के समर्थन में कई पोस्टर पटना और अन्य क्षेत्रों में लगाए गए। ये पोस्टर मुख्य रूप से जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय के बाहर देखे गए, जिनमें निशांत से राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की गई। पोस्टरों पर नारे जैसे “बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार” और “बिहार की मांग, सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद” लिखे गए हैं।

Hindi News / National News / Nishant Kumar: नीतीश के बेटे के लिए नालंदा में लगा नारा- बिहार का भविष्य कैसा हो, निशांत कुमार जैसा हो

ट्रेंडिंग वीडियो