scriptBihar: PM मोदी की सभा में कई लोगों की कटी जेब, मोबाइल और पर्स हुए गायब | Bihar: Many people's pockets were picked, mobiles and wallets went missing during PM Modi's rally | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: PM मोदी की सभा में कई लोगों की कटी जेब, मोबाइल और पर्स हुए गायब

PM Modi In Bihar: भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारों ने कई लोगों की जेब काट ली। कई लोगों ने मोबाइल और पैसे चोरी होने की शिकायत की है।

पटनाFeb 24, 2025 / 06:42 pm

Ashib Khan

PM Modi ने भागलपुर में रैली को संबोधित किया।

PM Modi ने भागलपुर में रैली को संबोधित किया।

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरे पर रहे। पीएम ने भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान पीएम ने किसान रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। इसी बीच जेबकतरों ने कई लोगों की जेब भी काट ली। 

कई लोगों की कटी जेब

बता दें कि पीएम मोदी की सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। रैली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, इसके बाद भी जेबकतरे सक्रिय हो गए। भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारों ने कई लोगों की जेब काट ली। कई लोगों ने मोबाइल और पैसे चोरी होने की शिकायत की है। पीड़ित लोगों के अनुसार जब लोग रैली में जाने के लिए लाइन में लगे तो जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए कई लोगों के मोबाइल और पैसे चोरी कर लिए। 

शिकायत के बाद थाना प्रभारी हुए अलर्ट

इसके बाद कई लोगों ने पैसे और मोबाइल चोरी होने की थाना प्रभारी से शिकायत की। शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया। 

PM ने रैली को किया संबोधित

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि NDA सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है। लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है। इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। ये भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर से चिड़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

‘हम अनेक पुल बनवा रहे है’

पीएम मोदी ने कहा बिहार की एक और बड़ी समस्या का समाधान NDA सरकार कर रही है। नदियों पर पर्याप्त पुल ना होने के कारण बिहार को अनेक समस्याएं होती हैं। आपको आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। अनेक पुल बनवा रहे है। यहां गंगाजी पर 4 लेन के पुल के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस पर 1100 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं।

Hindi News / National News / Bihar: PM मोदी की सभा में कई लोगों की कटी जेब, मोबाइल और पर्स हुए गायब

ट्रेंडिंग वीडियो