scriptदिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद AAP करेगी LoP की घोषणा | Delhi Assembly session 24 February 24 AAP LoP newly elected MLAs take oath cabinet cm meets pm | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद AAP करेगी LoP की घोषणा

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के ठीक दो दिन बाद रेखा गुप्ता ने आज राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

भारतFeb 22, 2025 / 07:16 pm

Akash Sharma

Delhi CM Rekha Gupta meets PM Modi

Delhi CM Rekha Gupta meets PM Modi

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत दर्ज करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में शपथ लेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता गोपाल राय ने घोषणा की कि पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अपने मुख्य और मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गोपाल राय ने एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और पुष्टि की कि 24 फरवरी को सभी आप विधायकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित है, जिसके बाद पार्टी अपने विपक्ष के नेता (LoP) की घोषणा करेगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा।

अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया

नई विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी (सोमवार) को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। तीन दिवसीय सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली शपथ दिलाएंगे। बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। जब तक विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, वह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।

जो सदस्य 24 फरवरी को शपथ लेने में असमर्थ हैं, वे…

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के ठीक दो दिन बाद रेखा गुप्ता ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। विधानसभा सत्र के दौरान LG के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी। 27 फरवरी को सदन में LG के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। बता दें कि जो सदस्य 24 फरवरी को शपथ लेने में असमर्थ हैं, वे बाद में विधान सभा की किसी भी बैठक में सचिव को सुबह 11 बजे तक तक सूचना देकर शपथ ले सकेंगे।

गोपाल राय ने पार्टी के मुख्य विंग के साथ की बैठक

मीडिया को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने खुलासा किया कि आप ने पूर्वांचल विंग, ऑटो विंग और महिला विंग सहित अपने सभी प्रमुख विंग के राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में पार्टी के मुख्य विंग और इसके अन्य संगठनों के भीतर चल रही पुनर्गठन प्रक्रिया पर चर्चा की गई ताकि उनके संचालन को मजबूत किया जा सके। गोपाल राय ने कहा, “चुनाव के नतीजों के बाद हमने AAP के सभी फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की है, जिसमें आज हमारे सभी प्रमुख फ्रंटल संगठन, पूर्वांचल विंग, ऑटो विंग, महिला विंग ने हिस्सा लिया है। हमने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी तरह पार्टी अपने अन्य विंग का पुनर्गठन करेगी।”

AAP नेता आतिशी ने दिल्ली CM पर साधा निशाना

दिल्ली की पूर्व CM और AAP नेता आतिशी ने भी वादे के मुताबिक अपनी पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देने के लिए भाजपा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा। href="https://www.patrika.com/national-news/delhi-cabinet-minister-list-portfolio-pravesh-verma-cm-rekha-gupta-ashish-sood-manjinder-singh-sirsa-kapil-mishra-ravinder-indraj-singh-kapil-mishra-pankaj-singh-19413108" target="_blank" rel="noopener">उन्होंने BJP पर वादे तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों को धोखा देने का मन बना लिया है। दूसरी ओर, 8वीं विधानसभा के पहले सत्र में 25 फरवरी को दिल्ली की भाजपा सरकार CAG रिपोर्ट पेश कर अपने उस वादे को पूरा करेगी, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने किया था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान विपक्ष में बैठी भाजपा ने मांग की थी कि CAG रिपोर्ट को पेश किया जाए।

Hindi News / National News / दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से होगा शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद AAP करेगी LoP की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो