scriptRJD विधायक के ठिकाने पर छापा: 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के चेक और वॉकी-टॉकी बरामद | Bihar: Police raid on RJD MLA residence: Rs 10.5 lakh in cash, blank cheques worth Rs 77.5 lakh and walkie-talkie recovered | Patrika News
राष्ट्रीय

RJD विधायक के ठिकाने पर छापा: 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के चेक और वॉकी-टॉकी बरामद

पटना के पास दानापुर से राजद के विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी हुई। इस दौरान 10.5 लाख रुपए नकद, 77.5 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, जमीनों के दस्तावेज समेत छह पेन ड्राइव बरामद हुए।

पटनाApr 11, 2025 / 09:51 pm

Shaitan Prajapat

Bihar: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव के आवास और अन्य ठिकानों पर शुक्रवार को बड़ी पुलिस कार्रवाई हुई। एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने विधायक के घर छापेमारी की। इस दौरान 10 लाख 50 हजार रुपये नकद, 77 लाख 50 हजार रुपये के ब्लैंक चेक, कई व्यक्तियों के नाम पर जमीन से जुड़े दस्तावेज, एक वॉकी-टॉकी सेट, छह पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गई।

विशेष सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई एक विशेष सूचना के आधार पर की गई। एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रीतलाल यादव के खिलाफ एक व्यक्ति ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। इस शिकायत को गंभीर मानते हुए छापेमारी की गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से शिकायतकर्ता की पहचान उजागर नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार! सचिन पायलट ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान


17 चेकबुक, 5 स्टांप पेपर और कुछ संदिग्ध कागजात जब्त

छापेमारी में सत्रह चेकबुक, पांच स्टांप पेपर, और कुछ संदिग्ध कागजात भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये दस्तावेज किसी संगठित आपराधिक गतिविधि की ओर इशारा करते हैं। बरामद पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार! सचिन पायलट ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान


छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद नहीं थे विधायक

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि छापेमारी के समय विधायक रीतलाल यादव अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। अब तक किसी हथियार की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन छापेमारी अभी जारी है। जब्त सामग्रियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है और आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / National News / RJD विधायक के ठिकाने पर छापा: 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के चेक और वॉकी-टॉकी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो