scriptSaif Ali Khan पर अटैक मामले में चार्जशीट में कई खुलासे, हमले के बाद पति से क्या बोली थी करीना? | Mumbai Police issued charge sheet in the attack case on Saif Ali Khan, wife Kareena Kapoor gave a 2 page statement | Patrika News
राष्ट्रीय

Saif Ali Khan पर अटैक मामले में चार्जशीट में कई खुलासे, हमले के बाद पति से क्या बोली थी करीना?

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर हुए हमले को तीन महीने बीत चुके हैं। इस मामले में अब 1613 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें करीना कपूर खान का दो पन्नों का बयान भी शामिल है।

मुंबईApr 12, 2025 / 04:09 pm

Devika Chatraj

Mumbai Police Charge Sheet: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक विस्तृत चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल की है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। यह घटना 15 जनवरी 2025 की रात को बांद्रा स्थित सैफ के घर पर हुई थी, जब एक हमलावर ने चाकू से उन पर हमला कर दिया था। चार्जशीट में सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बयान ने उस रात की भयावह स्थिति को और साफ किया है।

गर्दन, पीठ और हाथ पर चाकू से वार

पुलिस की 1613 पन्नों की चार्जशीट के अनुसार, हमलावर शरीफुल इस्लाम ने सैफ के घर में घुसकर पहले उनके बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे में प्रवेश किया और पैसे की मांग की। शोर सुनकर सैफ और करीना तुरंत वहां पहुंचे। सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हमलावर ने उनकी गर्दन, पीठ और हाथ पर चाकू से कई वार किए। सैफ के घायल होने के बाद करीना ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने पर जोर दिया।

करीना ने दिया बयान

करीना ने अपने बयान में बताया कि जब उन्होंने सैफ को खून से लथपथ देखा, तो वह घबरा गई थीं। उन्होंने सैफ से कहा, “ये सब छोड़ो, पहले नीचे चलो, अस्पताल चलते हैं।” करीना ने यह भी सुनिश्चित किया कि उनके बच्चे तैमूर और जहांगीर, साथ ही घर के कर्मचारी सुरक्षित रहें। वह सभी को लिफ्ट से नीचे ले गईं, क्योंकि उन्हें डर था कि हमलावर अभी भी घर में हो सकता है।

40 से अधिक गवाहों का जिक्र

चार्जशीट में सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और 40 से अधिक गवाहों के बयानों का भी जिक्र है। इसमें बताया गया है कि सैफ ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह चाकू से लैस था और बेहद आक्रामक था। सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने उनकी पीठ से चाकू का एक टुकड़ा निकाला।

रात 2 बजे हमलावार की एंट्री

करीना ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह उस रात रिया कपूर के घर से देर रात 1:20 बजे लौटी थीं। घर पहुंचकर उन्होंने अपने बच्चों को देखा, जो सो रहे थे। लेकिन रात करीब 2 बजे उनकी नौकरानी जुनू ने चीखते हुए बताया कि कोई चाकू लिए जेह के कमरे में घुस आया है। इसके बाद सैफ और करीना ने तुरंत बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।

सूझबूझ से किया काम

इस चार्जशीट ने न केवल उस रात की पूरी घटना को सामने लाया है, बल्कि करीना की सूझबूझ और हिम्मत को भी उजागर किया है, जिन्होंने उस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए तेजी से कदम उठाए। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए हैं, और अब यह मामला कोर्ट में आगे बढ़ेगा।

Hindi News / National News / Saif Ali Khan पर अटैक मामले में चार्जशीट में कई खुलासे, हमले के बाद पति से क्या बोली थी करीना?

ट्रेंडिंग वीडियो