scriptबंट गए बिहार के मुसलमान! CM नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी से संगठनों दूरी तो कुछ बोले- हम साथ है | Bihar's Muslims are divided! JDU leader gave this statement at CM Nitish Kumar's Iftar party | Patrika News
राष्ट्रीय

बंट गए बिहार के मुसलमान! CM नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी से संगठनों दूरी तो कुछ बोले- हम साथ है

मुसलमान संगठनों ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी से दूरी बना ली है।

भारतMar 24, 2025 / 10:02 am

Anish Shekhar

रमजान का पाक महीना चल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से मुसलमान समुदाय के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं। हालांकि, इस बार नीतीश कुमार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी से कुछ मुसलमान संगठनों ने दूरी बना ली है। आरजेडी द्वारा एक लेटर भी जारी किया गया है। जिसमें कुछ मुस्लिम संगठनों के नाम लिखे हुए हैं।

नीतीश की इफ्तार पार्टियां पूरी तरह धार्मिक

इफ्तार पार्टी पर चढ़े इस सियासी रंग के बीच जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से इफ्तार पार्टियों का आयोजन करते आ रहे हैं। ये इफ्तार पार्टियां पूरी तरह धार्मिक हैं, राजनीतिक नहीं हैं और इनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। यह एक आस्था आधारित आयोजन है, जिसे नीतीश कुमार रमजान के सम्मान में मुसलमानों के सम्मान में और ईद के स्वागत में पूरी श्रद्धा के साथ आयोजित करते हैं।
यह भी पढ़ें

देश में जगह-जगह नाम बदलने से VHP नेता खफा, हुमायूं का मकबरा देखने के बाद दिया ये बयान

RJD पर लगाया नीतीश टारेगट करने का आरोप

आरजेडी को लगता है कि वह इस तरह के फर्जी लेटर के माध्यम से नीतीश कुमार को टारेगट करेंगे तो उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार के मुसलमान जागरूक हैं। बिहार के मुसलमान नीतीश कुमार के साथ हैं। आरजेडी मुसलमानों के साथ सियासत करती रही है। लेकिन, कभी आरजेडी मुसलमानों के हित के लिए खड़ी नहीं हुई। मैं समझता हूं कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी का सबसे खराब प्रदर्शन रहने वाला है। बिहार के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पर शानदार काम किया है। मुसलमानों ने आरजेडी को रिजेक्ट कर दिया है।

नीतीश की इफ्तार में शामिल नहीं हुए ये संगठन

सीएम नीतीश कुमार की ओर से मुख्यमंत्री आवास में रविवार (23 मार्च) को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, लेकिन जेडीयू द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का समर्थन करने के मामले पर कई मुस्लिम संगठन जैसे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत-ए-शरिया, जमीयत उलेमा हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया जैसे प्रमुख संगठन की ओर से सम्मेलन कर के सामूहिक रूप से बहिष्कार किया गया है. 
मीडिया के गलियारों में यह चर्चा है कि बिहार के मुसलमानों ने इफ्तार पार्टी में जाने से इसलिए इनकार किया क्योंकि, नीतीश कुमार ने वक्‍फ संशोधन बिल का समर्थन किया है।

Hindi News / National News / बंट गए बिहार के मुसलमान! CM नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी से संगठनों दूरी तो कुछ बोले- हम साथ है

ट्रेंडिंग वीडियो