BJP पर लगाया यह बड़ा आरोप
सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाता हुए कहा कि चाइना और रूस के तर्ज पर ये लोग आजीवन राज करना चाहते है। ये लोग चाहते है कि संविधान ही बदल दो। इसलिए बाबा साहेब अंबेडकर इन लोगों के लिए बहुत ही छोटी चीज है, सावरकर से लेकर आज तक। अमित शाह को इस्तीफा देना ही चाहिए और अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालनी चाहिए जब तक इस्तीफा ना दे।
अमित शाह ने क्या कहा था
बता दें कि संसद में अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावार हो गया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। बाद में अमित शाह ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान किया है और आरक्षण का विरोध किया है।