अभी आएं, तुरंत कार्ड बनवाएं- प्रवेश वर्मा
मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “ये बहनें इस भयंकर ठंड में मुझसे मिलने मेरे घर आई हैं। अगर कोई मेरे घर आता है, तो मैं उनका सम्मान ही करूंगा। मेरी पत्नी, बेटी और मैं उनके लिए चाय और कॉफी लेकर आए हैं।” BJP नेता ने आगे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं से अपने लाडली योजना कार्ड (Ladli Yojana Card) बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘जिस किसी महिला का कार्ड नहीं बना है, वह कार्ड बनवा सकती हैं। यदि आप नई दिल्ली विधानसभा के मतदाता हैं, तो अभी आएं। तुरंत कार्ड बनवाएं, आप इसे अपने साथ ले जा सकते हैं। कोई देरी नहीं होगी, 24 घंटे भी नहीं। हम बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए लाडली योजना कार्ड बना रहे हैं। कृपया आएं और अपना कार्ड बनवाएं।’
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर लगाए ये आरोप
बता दें कि यह विरोध दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM) की ओर से किए गए दावों के बाद हुआ है, जिन्होंने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया था। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रसे AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ने वाले हैं। आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा को उनके आधिकारिक आवास पर पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। 25 दिसंबर को सीएम आतिशी ने BJP पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उनके आधिकारिक आवास पर पैसे बांटते हुए पकड़ा गया।MSY कोई सरकारी योजना नहीं है- प्रवेश वर्मा
महिला सम्मान योजना (MSY) पर BJP नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘ये योजना ना तो दिल्ली सरकार ने पास की है और ना ही इसके लिए कोई बजट प्रावधान है। ये कोई सरकारी योजना नहीं है, आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता मोबाइल नंबर पूछ रहे हैं और कह रहे हैं कि अकाउंट में पैसे आएंगे। जब महिलाएं कह रही हैं कि कैसे आएंगे, आपने बैंक अकाउंट नंबर नहीं पूछा, तो कह रहे हैं कि बस आएंगे। अब इसमें भी बड़ा साइबर फ्रॉड करने वाले हैं। मैं एक बात कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जमानत गंवा देंगे।”आतिशी ने चुनाव आयोग को दिए ये निर्देश
दिल्ली सीएम आतिशी ने 25 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोटर कार्ड चेक करके उन्हें पैसे बांट रही है, जहाँ से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं। आज, परवेश वर्मा को उनके आधिकारिक आवास पर पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जो उन्हें एक सांसद के रूप में मिले थे। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न झुग्गियों की महिलाओं को वहां बुलाया गया और उन्हें एक लिफाफे में 1,100 रुपये दिए गए।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्मा के घर में करोड़ों रुपये हैं और चुनाव आयोग (EC) से ED और दिल्ली पुलिस को BJP नेता के सरकारी आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश देने का आग्रह किया।
‘मैं ED और CBI को सूचित करना चाहती हूं कि…’
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा, “मैं ED और CBI को सूचित करना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करती हूं कि ईडी और दिल्ली पुलिस उनके सरकारी आवास पर छापा मारे और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करे। भाजपा हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। हम आधिकारिक तौर पर पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे। पैसे बांटने के लिए इस्तेमाल किए गए पर्चे में पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीरें भी हैं।” यह महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस के बाद आया है, जिसमें महिला सम्मान योजना को “अस्तित्वहीन” बताया गया है। विभाग ने कहा कि ऐसी कोई योजना आधिकारिक तौर पर अधिसूचित नहीं की गई है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। 2020 के चुनावों में, AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें हासिल कीं।