scriptहोली पर बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद के चलते पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट | BJP leader Surendra Jawahra shot dead on Holi in Sonipat | Patrika News
राष्ट्रीय

होली पर बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद के चलते पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

BJP Leader Shot Dead: होली पर हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

भारतMar 15, 2025 / 10:17 am

Tanay Mishra

BJP leader Surendra Jawahra shot dead

BJP leader Surendra Jawahra shot dead

होली (Holi) पर हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात को बीजेपी (BJP) के एक लोकल नेता के घर में मातम छा गया। दरअसल बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा (Surendra Jawahra) की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर जवाहरा गाँव में हत्या कर दी गई। आरोपी ने गोली मारकर सुरेंद्र को मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी ने दागी 3 गोलियाँ

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सुरेंद्र पर एक के बाद एक लगातार 3 गोलियाँ दागी। इस वजह से बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

किस वजह से हुई हत्या?

पुलिस ने बताया कि जमीन से जुड़े एक विवाद को लेकर सुरेंद्र का उसके पड़ोसी से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने होली की रात को सुरेंद्र पर तीन राउंड फायरिंग करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।

मामले की जांच शुरू

सदर गोहाना थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र ने अपनी बुआ के नाम पर जमीन खरीदी थी और इसी जमीन को लेकर पड़ोसी से उसका विवाद चल रहा था। आरोपी ने सुरेंद्र को धमकी दी थी कि वह उस जमीन पर कदम भी न रखे और उसके बारे में भूल जाए, लेकिन सुरेंद्र ने जमीन की जुताई करा ली। फिर शुक्रवार की रात को जब वह जमीन पर गया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग करते हुए सुरेंद्र की हत्या कर दी। पुलिस आज सुरेंद्र के परिवार वालों के बयान के बाद मुकदमा दर्ज करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें

Aamir Khan करने जा रहे हैं तीसरी शादी! 6 साल के बेटे की माँ के साथ रिलेशनशिप में, जानिए कौन है उनकी गर्लफ्रेंड





Hindi News / National News / होली पर बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद के चलते पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो