scriptEarthquake: होली के दिन जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख तक हिली धरती, घरों से निकले लोग | Earthquake: On the day of Holi, the earth shook from Jammu Kashmir to Ladakh, the intensity was 5.2 | Patrika News
राष्ट्रीय

Earthquake: होली के दिन जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख तक हिली धरती, घरों से निकले लोग

Earthquake: जम्मू और कश्मीर में कई लोगों ने भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बताया कि उन्होंने शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए है। 

जम्मूMar 14, 2025 / 07:54 am

Ashib Khan

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हिली धरती

Earthquake: होली के दिन जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार शुक्रवार सुबह लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 2.50 बजे 15 किलोमीटर की गहराई पर आया।

संबंधित खबरें

पूर्वोत्तर भारत में भी लगे झटके

वहीं इस भूकंप के तीन घंटे बाद ही पूर्वोंत्तर भारत में भी झटके लगे। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। यहां भकूंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इसके अलावा 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तिब्बत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। 

लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर

जम्मू और कश्मीर में कई लोगों ने भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बताया कि उन्होंने शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए है। भूकंप के झटकों से लोग रात में जग गए और अपने घरों से निकल गए। कई यूजर्स ने बताया कि झटके तेज थे और कुछ सेकंड तक चले। कुछ ने इसे होली के दिन सुबह की “अनचाही शुरुआत” करार दिया।

भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते है लेह और लद्दाख

बता दें कि लद्दाख और लेह दोनों ही देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में आता है। जिसका अर्थ है कि भूकंप के लिहाज से वे ज्यादा जोखिम में है। मौसम विज्ञान और भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां पर भूकंपीय गतिविधियां आम हैं।

देश को चार भूकंपीय क्षेत्रों में बांटा गया

बता दें कि देश को चार भूकंपीय क्षेत्रों (V, IV, III और II में ) में बांटा गया है। जोन-V सबसे ज्यादा संवेदनशील है, जहां पर भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते है। इसके अलावा जोन- II सबसे कम संवेदनशील है। राष्ट्रीय राजधानी सिस्मिक जोन IV में आती है।

Hindi News / National News / Earthquake: होली के दिन जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख तक हिली धरती, घरों से निकले लोग

ट्रेंडिंग वीडियो