एसआईटी करेगी मामले की जांच
मुनिरत्न पर बलात्कार, ब्लैकमेल, उत्पीड़न, रिश्वतखोरी और जातिवादी भाषा का इस्तेमाल करने समेत अन्य आरोपों के बाद पिछले साल एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने कहा कि एसआईटी पहले से ही इन मामलों की जांच कर रही थी और ताजा मामला उसे सौंप दिया गया है।
इन धाराओं में दर्ज किया गया केस
एफआईआर के मुताबिक घटना 11 जून 2023 को विधायक के दफ्तर में हुई थी। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बच गई और उसने पुलिस को मामले की सूचना देने का फैसला किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376डी (सामूहिक बलात्कार), 270 (संक्रमण फैलाने की आशंका वाली हरकत), 354 (महिला पर हमला), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। बेटे के मारने की दी धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथी उसे कार में अपने कार्यालय ले गए थे। पुलिस ने घटना में शामिल विधायक के तीन साथियों के नाम प्राथमिकी में दर्ज की है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि कार्यालय पहुंचने के बाद विधायक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके कपड़े उतार दिए। धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने सहयोग नहीं किया तो वे उसके बेटे को मार डालेंगे।