scriptBJP MLA ने गैंगरेप किया, शरीर पर पेशाब किया, जानलेवा इंजेक्शन लगवाई- महिला ने लगाया आरोप, SIT करेगी जांच | BJP MLA gang-raped her, got her injected lethally- woman alleges, SIT to investigate | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP MLA ने गैंगरेप किया, शरीर पर पेशाब किया, जानलेवा इंजेक्शन लगवाई- महिला ने लगाया आरोप, SIT करेगी जांच

कर्नाटक में भाजपा विधायक मुनिरत्ना और उनके साथियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी।

बैंगलोरMay 23, 2025 / 10:10 am

Shaitan Prajapat

भाजपा विधायक मुनिरत्न (Photo – IANS)

BJP MLA Munirathna Booked in Gangrape Case: कर्नाटक के भाजपा विधायक मुनिरत्न के खिलाफ एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामला अपने हाथ में ले लिया है। उन पर 40 वर्षीय एक महिला ने सामूहिक बलात्कार की साजिश रचने, उस पर पेशाब करने और उसे जानलेवा वायरस का इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मुनिरत्न और उनके कथित साथियों वसंता, चन्नाकेशवा और कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना में शामिल विधायक के तीन साथियों के नाम एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि चौथे आरोपी की पहचान अज्ञात है।

संबंधित खबरें

एसआईटी करेगी मामले की जांच

मुनिरत्न पर बलात्कार, ब्लैकमेल, उत्पीड़न, रिश्वतखोरी और जातिवादी भाषा का इस्तेमाल करने समेत अन्य आरोपों के बाद पिछले साल एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने कहा कि एसआईटी पहले से ही इन मामलों की जांच कर रही थी और ताजा मामला उसे सौंप दिया गया है।

इन धाराओं में दर्ज किया गया केस

एफआईआर के मुताबिक घटना 11 जून 2023 को विधायक के दफ्तर में हुई थी। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बच गई और उसने पुलिस को मामले की सूचना देने का फैसला किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376डी (सामूहिक बलात्कार), 270 (संक्रमण फैलाने की आशंका वाली हरकत), 354 (महिला पर हमला), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा: शहबाज शरीफ ने खुद बताया, भारत के हमले से कहां-कहां हुआ नुकसान

बेटे के मारने की दी धमकी

महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथी उसे कार में अपने कार्यालय ले गए थे। पुलिस ने घटना में शामिल विधायक के तीन साथियों के नाम प्राथमिकी में दर्ज की है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया कि कार्यालय पहुंचने के बाद विधायक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके कपड़े उतार दिए। धमकी देते हुए कहा कि यदि उसने सहयोग नहीं किया तो वे उसके बेटे को मार डालेंगे।

Hindi News / National News / BJP MLA ने गैंगरेप किया, शरीर पर पेशाब किया, जानलेवा इंजेक्शन लगवाई- महिला ने लगाया आरोप, SIT करेगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो