क्या है पूरा मामला
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार अपने समर्थकों के साथ रोष मार्च और तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। वहीं इस दौरान ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम अपने ऑफिस से बाहर आ गए। इस पर बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार गुस्सा हो गए।
SDM को हड़काया
बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने एसडीएम को हड़काते हुए कहा कि इतनी जल्दबाजी ना दिखाओ, अगर आप जल्दबाजी दिखाएंगे तो हम और रास्ता अपना सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी, लेकिन अगर देश बचेगा तो आपकी अफसरशाही बचेगी।
मीडिया कैमरों को देखने पर नरम पड़े विधायक
वहीं मीडिया कैमरों को देखने के बाद विधायक का रवैया नरम पड़ गया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा है, इसलिए हम भी आक्रोशित थे। आपको ठेस पहुंचाने की हमारी कोई मंशा नहीं थी। हालांकि वीडियो को देखने पर पता लग रहा है कि SDM भी सफाई दे रहे हैं। SDM ने कहा कि बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार उनको ज्ञापन देने आए थे, इसलिए उन्होंने ज्ञापन लिया। कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना
कांग्रेस ने इस घटना पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है, इसे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला करार दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि नुरपुर के विधायक की अनुपस्थिति की खीज पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार ने एसडीएम नूरपुर पर दिखाकर अच्छा व्यवहार नहीं दिखाया है। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।