पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ” आज मैंने अपने अपने दोस्त एंथनी अल्बनीज़ से फोन पर बात की और ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। हम भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों में नए जोश के साथ साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए।”
अल्बनीज़ ने की थी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को फोन किया था। अल्बनीज़ ने पीएम मोदी से बात के दौरान इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराए जाने की बात कही। अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को यह विश्वास दिलाया था कि कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ खड़ा रहेगा।