मचा सियासी तूफान
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार बच्चे का परिवार उस एनजीओ के संपर्क में था जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था। वह परिवार एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है। पुलिस जांच कर रही है कि बच्चे के पीछे कौन है और उसका उद्देश्य क्या था। इससे भाजपा को आप को घेरने का मौका मिल गया। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आप ने आरोपों का जवाब नहीं दिया तो संदेह और गहरा होगा।
आतिशी हलफनामे में पति का कॉलम खाली
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ दिए हलफनामे के मुताबिक आतिशी के पास न कार है और न ही मकान। उनके पास 10 ग्राम सोना सहित करीब 77 लाख रुपए हैं। हलफनामे में पति की संपत्ति के कॉलम में आतिशी ने ‘लागू नहीं’ लिखा है। पिछले चुनाव के हलफनामे में पति के नाम 81 लाख की संपत्ति बताई गई थी। कांग्रेस: तीरथ को पटेल नगर से उतारा, एक प्रत्याशी बदला
कांग्रेस ने मंगलवार रात 16 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से मैदान में उतारा है। गोकलपुर सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी प्रमोद कुमार जयंत को बदलकर ईश्वर बागरी को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए तीन दलबदलुओं को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी 70 में से 63 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।