scriptकेरल के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते | Bomb treat to Kerala Chief Minister's residence, bomb disposal squad reached the spot | Patrika News
राष्ट्रीय

केरल के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते

केरल के मुख्यमंत्री के निवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस को ईमेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद जांच टीमे मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु उन्हें नहीं मिली।

भारतJul 13, 2025 / 05:25 pm

Himadri Joshi

Chief Minister Pinarayi Vijayan

Chief Minister Pinarayi Vijayan ( photo – ani )

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, रविवार को थम्पनूर पुलिस स्टेशन को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है। ईमेल मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुंची जांच टीमों ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की गहन तालशी ली। हालांकि इस तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु जांच टीम को नहीं मिली। पुलिस की तलाशी के बाद इस बात की पुष्टि हुई की यह मात्र एक खोखली धमकी थी।

विदेश में है मुख्यमंत्री और उनका परिवार

यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार विदेश यात्रा पर गया हुआ है। यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस फिलहाल यह पता लगा रही है कि यह धमकी कहां से भेजी गई थी और किसने भेजी थी। इस धमकी के सोर्स की तलाश की जा रही है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कही इस धमकी का हाल ही कुछ समय में दी गई धमकियों की घटना से कोई संबंध तो नहीं है न।

पहले भी मिली है मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकियां

इससे पहले भी कई बार अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आवास को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चूकी है। इसी साल मई में चंडीगढ़ में स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय और मुख्य मंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मई के ही महीने में शिमला के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास और सचिवालय को भी इसी तरह बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिली थी। हालांकि जांच में यहां कोई ऐसी चीज नहीं मिली।

Hindi News / National News / केरल के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते

ट्रेंडिंग वीडियो