scriptदिल्ली में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग दबे | building collapse four-storey building collapsed in Delhi, many people were buried | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग दबे

Delhi Building Collapse: दिल्ली के सीलमपुर में एक ग्राउंड-प्लस-3 इमारत गिरने के बाद स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

भारतJul 12, 2025 / 09:49 am

Shaitan Prajapat

Four-storey building collapses in Welcome area (Photo – ANI)

Delhi Building Collapse: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। इसके मलबे में कई लोग फंस गए। यह इमारत वेलकम इलाके के सीलमपुर ईदगाह रोड पर गिरी है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि शनिवार की सुबह 7:05 बजे कॉल आई थी। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस और दमकल के साथ एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं।

3-4 लोगों को अस्पताल में करवाया भर्ती

दिल्ली के सीलमपुर में एक ग्राउंड-प्लस-3 इमारत गिरने के बाद, स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

दमकल विभाग ने कहा कि दिल्ली के सीलमपुर में एक ग्राउंड प्लस थ्री बिल्डिंग ढह गई। कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Hindi News / National News / दिल्ली में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, कई लोग दबे

ट्रेंडिंग वीडियो