Union Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सबसे बड़ी घोषणा गंभीर बीमारियों से जुड़ी 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह से ड्यूटी फ्री करने की रही। इसके अलावा, कैंसर मरीजों के लिए सरकार ने कई अन्य सुविधाओं का भी ऐलान किया है।
अब कैंसर का इलाज होगा सस्ता Now cancer treatment will be cheaper
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में मरीजों को महंगी दवाओं का सामना करना पड़ता है। इस बजट में सरकार ने राहत देते हुए घोषणा की है कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी हटा दी जाएगी। इससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज पहले की तुलना में अधिक किफायती होगा। यह भी पढ़ें:
Budget 2025 Live Updates: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की योजना Plan to open cancer day care center
वित्त मंत्री ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इससे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ये सेंटर उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पतालों में ही कीमोथैरेपी और अन्य आवश्यक उपचार उपलब्ध कराएंगे।
6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटकर 5%
जहां 36 दवाओं को ड्यूटी फ्री किया गया है, वहीं 6 अन्य जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे इन दवाओं की कीमतों में कमी आएगी और मरीजों को राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती देने का प्रयास
बजट 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने पर खास ध्यान दिया गया है। सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है, जिससे देश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके। बजट 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। 36 दवाओं को ड्यूटी फ्री करने और कैंसर डे केयर सेंटर खोलने के फैसले से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार के ये कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेंगे और गंभीर बीमारियों के इलाज को सस्ता और सुलभ बनाएंगे।