MSME में विनिर्माण सेवाओं को बढ़ाने पर जोर
इससे पूर्व में जुलाई 2024 में जब अंतरिम बजट पेश किया गया था तो उसमें भी युवा उद्यमियों को खुद का रोजगार स्थापित किए जाने के लिए MSME क्षेत्र में सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी। वहीं इस बार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में विनिर्माण सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे
इस बार के बजट (Budget 2025) में ग्रामीण भारत पर फोकस किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे।
स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय
वहीं बजट 2025 में युवाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गईं, जिनमें से एक है स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय करना। लेदर स्कीम से 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
रोजगार पर बाते करते हुए निर्मला सीतारमण ने लेदर इंडस्ट्री के विस्तार का जिक्र किया। वित्त मंत्री ने कहा कि लेदर स्कीम के तहत 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
AI एक्सीलेंस सेंटर के लिए 500 करोड़
2025 आम बजट में घोषणा की गई कि देश में 3 AI एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि स्किल विकसित करने के उद्देश्य से ये एक्सीलेंस सेंटर खोले जा रहे हैं। इससे युवाओं को लाभ मिलेगा। बजट में सरकार की तरफ से एआई सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है।