‘Budget 2025 ने हर भारतीय के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है’, जानें बजट पर एक्सपर्ट ओपिनियन
Budget 2025: CA रितुल पटवा ने पत्रिका के एक्सपर्ट ओपिनियन में कहा, ‘बजट 2025 स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण बजट साबित हो सकता है। इस बजट ने हर भारतीय के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, 1 फरवरी को संसद में बजट पेश कर दिया है। यह बजट मिडिल क्लास के लिए खास रहा है। निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स स्लैब में 12 लाख की सालाना आय वालों को Tax पेयर्स से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही बजट 2025 में कई योजनाओं की भी घोषणा की गई। बजट 2025 को जनता और एक्पर्ट की मिलीजुली प्रक्रिया मिल रही है। बजट में नई टैक्स व्यवस्था की विपक्ष ने भी सराहना की। पत्रिका के एक्सपर्ट ओपिनियन में CA (रितुल पटवा) Ritul Patwa ने बजट 2025 पर अपनी राय दी। आइए जानते हैं उन्होंने कहा-
पत्रिका के एक्सपर्ट ओपिनियन में CA रितुल पटवा ने कहा, ‘बजट 2025 स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण बजट साबित हो सकता है। इस बजट ने हर भारतीय के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, चाहे वह गरीब हो, मध्यवर्गीय हो, MSME हो, छात्र हो, गिग वर्कर्स हों या फिर उद्योगपति हों। सरकार ने मध्यवर्ग को आयकर में बड़ी राहत देते हुए उसकी आय को 12 लाख रुपये तक छूट देने का वादा पूरा किया है। वेतनभोगी वर्ग को अतिरिक्त लाभ मिला है, जिसमें 12.75 लाख रुपये तक की आय पर मानक कटौती (Standard Deduction) के कारण छूट दी गई है। ऐसा कहा जा सकता है कि बजट 2025 हर भारतीय का बजट है।’
‘MSME, कृषि और पर्यटन क्षेत्र पर रहा फोकस’
CA रितुल पटवा ने कहा, ‘सरकार ने इस बजट में MSME, कृषि क्षेत्र, पर्यटन सेक्टर और विनिर्माण (Manufacturing) पर खास ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया है जो भारतीय विकास यात्रा को मजबूत करेगा। इसके साथ ही href="https://www.patrika.com/national-news/budget-2025-agriculture-farmers-experts-nirmala-sitharaman-ca-rishi-agarwal-19364771" target="_blank" rel="noopener">भारतीय विकास यात्रा को एक मजबूत आधार प्रदान करेगा। यह बजट भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में एक उत्प्रेरक (Catalyst) का काम करेगा।’