scriptदिल्ली में आंधी से अफरातफरी 205 उड़ानों में देरी, 50 उड़ानें की गई डायवर्ट, NCR में रेड अलर्ट | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में आंधी से अफरातफरी 205 उड़ानों में देरी, 50 उड़ानें की गई डायवर्ट, NCR में रेड अलर्ट

Dust Storm Delhi: दिल्ली-NCR में आंधी के चलते 205 उड़ानों में देरी हुई, जबकि 50 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।

भारतApr 12, 2025 / 03:42 pm

Devika Chatraj

Delhi Airport Flight Delay: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शुक्रवार शाम को अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज धूल भरी आंधी और तूफान के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंधी के चलते 205 उड़ानों में देरी हुई, जबकि 15 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी गई है।

हवाई यातायात पर पड़ा गंभीर असर

शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी के कारण दृश्यता में भारी कमी आई, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कत हुई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने एक बयान में कहा, “खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।” एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें उड़ानों में देरी या मार्ग परिवर्तन की संभावना जताई गई।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर यात्रियों ने हवाई अड्डे पर अफरातफरी की तस्वीरें साझा कीं। एक यात्री ने ट्वीट किया, “सबसे कुप्रबंधित, गलत सूचना वाला विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली…बस स्टैंड से भी बदतर”।
एक अन्य यात्री ने कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं… एयरइंडिया आपके पास हमारे यात्री के प्रति शून्य जवाबदेही और प्रतिबद्धता है… आप इस स्थान पर रहने के लायक नहीं हैं।”

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में हवाओं की गति 74-85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, NCR, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी, बिजली और हल्की बारिश हो सकती है। रेड अलर्ट के तहत लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

पूर्वी दिल्ली में तेज आंधी के दौरान निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एनसीआर में तेज हवाओं से पेड़ गिर गए और यातायात बाधित हुआ। आंधी के कारण धूल और मलबा उड़ता रहा। मौसम विभाग ने एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया है। खुले क्षेत्रों में रहने से बचने की सलाह दी है। तेज हवाओं और ओलों से बागानों, कृषि उपज और खड़ी फसलों को भी नुकसान हो सकता है। हालांकि तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है।

Hindi News / National News / दिल्ली में आंधी से अफरातफरी 205 उड़ानों में देरी, 50 उड़ानें की गई डायवर्ट, NCR में रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो